Jammu and Kashmir: बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई, पूरे कश्मीर की बिजली गुल, 35 उड़ानें रद्द, ट्रेन का बुरा हाल, देखें वीडियो
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: February 23, 2022 17:09 IST2022-02-23T17:08:47+5:302022-02-23T17:09:43+5:30
Jammu and Kashmir: कश्मीर घाटी के अधिकांश इलाकों में रात भर भारी बर्फबारी हुई, जिससे उड़ान और रेलवे संचालन बाधित हुआ।

श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 35 उड़ानों को रद कर दिया गया है।
Jammu and Kashmir: फरवरी के अंत में कश्मीर में आज हुई बर्फबारी ने भारी तबाही मचाई है। श्रीनगर समेत कई इलाकों में बिजली के टावर गिरने से पूरे कश्मीर की बत्ती फिलहाल गुल है। कश्मीर से 35 उड़ाने फिलहाल रद्द की जा चुकी हैं और बिजली के टावर गिरने से करीब 6 वाहन भी क्षतिग्रस्त हुए हैं।
अधिकारियों ने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में आज सुबह तक करीब आठ इंच हिमपात दर्ज किया गया जिससे उड़ान और रेलवे परिचालन बाधित हुआ। डल झील में भी दर्जनभर शिकारे बर्फ का भार सहन न करते हुए डूब गए। बाकर इलाकों से जानकारी आना अभी बाकी है।
बीती रात से उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश से जगह-जगह भू-स्खलन होने से जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। कश्मीर संभाग में भारी बर्फबारी के कारण बनिहाल से काजीकुंड ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है। इसके अलावा श्रीनगर के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से 35 उड़ानों को रद कर दिया गया है।
श्रीनगर शहर में पांच इंच तक बर्फबारी हो चुकी है जबकि शोपियां और टंगमार्ग में एक-एक फुट से अधिक बर्फबारी हो चुकी है। कश्मीर यूनिवर्सिटी ने आज होने वाली सभी परीक्षाओं को स्थगित करने का फैसला किया है। श्रीनगर में भारी बर्फबारी के कारण 35 उड़ानों को रद कर दिया गया है। कश्मीर में बर्फबारी होने के कारण हवाई और रेल सेवा प्रभावित हो गई है।
कश्मीर में आल डेढ़ से दो फुट तक बर्फ गिरी है। सिर्फ श्रीनगर शहर में ही 8 से 9 इंच बर्फ गिरी जबकि उधमपुर में 124 मिमी बारिश सर्वाधिक मानी गई है। जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग पर सैंकड़ों वाहन भूस्खलन के फंस गए हैं जबकि श्रीनगर-लेह राजमार्ग पर बर्फ हटाने का कार्य रोक दिया गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आज रात से मौसम साफ होने लगेगा और अंत तक अब कोई बर्फबारी का अनुमान नहीं है।
#WATCH | Heavy snowfall blankets the Valley. Visuals from Srinagar, Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/nYVHj5NJqD
— ANI (@ANI) February 23, 2022



