लद्दाख की गलवान घाटीः शहीद हुए 20 सैनिकों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक पर अंकित किए जाएंगे

By भाषा | Updated: July 30, 2020 16:07 IST2020-07-30T16:07:20+5:302020-07-30T16:07:20+5:30

रक्षा मंत्री ने सैनिकों को अपने संबोधन में कहा कि गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैन्यकर्मियों ने ना केवल अदभुत शौर्य का परिचय दिया बल्कि 130 करोड़ भारतीयों के गौरव की भी रक्षा की । 

Jammu and Kashmir Galwan Valley Clash Leh Ladakh Names of 20 soldiers inscribed National Summer Memorial | लद्दाख की गलवान घाटीः शहीद हुए 20 सैनिकों के नाम राष्ट्रीय समर स्मारक पर अंकित किए जाएंगे

स्मारक पर सैन्य कर्मियों के नामों को उकेरे जाने की प्रक्रिया में कुछ महीने लगेंगे। (file photo)

Highlightsअमेरिकी की एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी पक्ष के 35 सैनिक हताहत हुए। चीनी सैनिकों से लड़ाई में अदभुत शौर्य और वीरता दिखाने के लिए बिहार रेजिमेंट के सैनिकों की सराहना की थी। चीन ने झड़प में हताहत हुए अपने सैनिकों की संख्या के बारे में नहीं बताया था।

नई दिल्लीः पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में चीनी सैनिकों के साथ झड़प में शहीद हुए 20 भारतीय सैन्य कर्मियों के नाम यहां राष्ट्रीय समर स्मारक पर अंकित किए जाएंगे। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को इस बारे में जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि स्मारक पर सैन्य कर्मियों के नामों को उकेरे जाने की प्रक्रिया में कुछ महीने लगेंगे। पिछले पांच दशकों में हुए सबसे बड़े सैन्य टकराव में 15 जून की रात गलवान घाटी में चीनी और भारतीय सैनिकों के बीच हिंसक झड़प हुई थी।

झड़प में 16 वीं बिहार रेजिमेंट के कमांडिंग अधिकारी कर्नल बी संतोष बाबू समेत अन्य सैन्यकर्मी शहीद हो गए थे । इस घटना के बाद पूर्वी लद्दाख में सीमा पर तनाव बढ़ गया और भारत ने इसे ‘‘चीन द्वारा सोची-समझी और पूर्वनियोजित कार्रवाई’’ बताया था।

गलवान घाटी में पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 के पास चीन द्वारा निगरानी चौकी बनाए जाने पर विरोध के बाद चीनी सैनिकों ने पत्थरों, नुकीले हथियारों, लोहे की छड़ों आदि से भारतीय सैनिकों पर नृशंस हमला किया। चीन ने झड़प में हताहत हुए अपने सैनिकों की संख्या के बारे में नहीं बताया था।

हालांकि, अमेरिकी की एक खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक चीनी पक्ष के 35 सैनिक हताहत हुए। पूर्वी लद्दाख में 17 जुलाई को लुकुंग अग्रिम चौकी के दौरे के दौरान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने चीनी सैनिकों से लड़ाई में अदभुत शौर्य और वीरता दिखाने के लिए बिहार रेजिमेंट के सैनिकों की सराहना की थी। रक्षा मंत्री ने सैनिकों को अपने संबोधन में कहा कि गलवान घाटी में शहीद हुए भारतीय सैन्यकर्मियों ने ना केवल अदभुत शौर्य का परिचय दिया बल्कि 130 करोड़ भारतीयों के गौरव की भी रक्षा की । 

आतंकवादियों ने पुलवामा में सेना के वाहन पर गोलियां चलायीं, कोई हताहत नहीं

जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले में बृहस्पतिवार को आतंकवादियों ने सेना के एक वाहन पर गोलीबारी की। यह जानकारी पुलिस ने दी। इस हमले में कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने पुलवामा के द्रुबगाम पायीन में सेना के एक वाहन पर गोलियां चलायीं और वहां से फरार हो गए। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने क्षेत्र की घेराबंदी करके आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है।

Web Title: Jammu and Kashmir Galwan Valley Clash Leh Ladakh Names of 20 soldiers inscribed National Summer Memorial

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे