जम्मू-कश्मीर: दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 24 घंटे में चार आतंकी ढेर, पुलवामा और कुलगाम में सुरक्षाबलों की कार्रवाई

By सुरेश एस डुग्गर | Published: June 12, 2022 09:39 AM2022-06-12T09:39:51+5:302022-06-12T09:43:32+5:30

जम्मू-कश्मीर: सुरक्षाबलों द्वारा कुलगाम में शुक्रवार को रात भर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के एक आतंकी को मारा गया जबकि पुलवामा में रविवार तड़के तक कुल तीन आतंकी मारे गए हैं।

Jammu and Kashmir: Four terrorists killed in two separate encounters in 24 hours in Pulwama and Kulgam | जम्मू-कश्मीर: दो अलग-अलग मुठभेड़ों में 24 घंटे में चार आतंकी ढेर, पुलवामा और कुलगाम में सुरक्षाबलों की कार्रवाई

कश्मीर में चार आतंकी मारे गए (फाइल फोटो)

Highlightsकुलगाम में एक आतंकी और पुलवामा में तीन आतंकियों को सुरक्षाबलों मे मार गिराया।पुलवामा में मारे गए आतंकियों की पहचान जुनेद शीरगोजरी, फैजल नजीर बट और इरफान अहमद मलिक के तौर पर हुई है।पुलवामा में मारे गए आतंकियों के कब्जे से दो एके 47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है।

जम्मू: कश्मीर में पिछले 24 घंटों में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में चार आतंकियों को मार गिराया गया है। इसके साथ ही इस साल अभी तक कुल 103 आतंकी मारे जा चुके हैं।

सुरक्षाबलों द्वारा कुलगाम में शुक्रवार को रातभर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन का एक आतंकी मारा गया जबकि पुलवामा में रविवार तड़के तक कुल तीन आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों से हथियार बरामद किए गए हैं। कुछ आपत्तिजनक सामग्री भी मिली है।

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने रविवार को बयान जारी करते हुए बताया कि शनिवार को पुलवामा के द्रबगाम इलाके में एक आतंकी को मार गिराया गया था। रात भर से जारी मुठभेड़ के बाद अभी तक तीन आतंकियों को मार गिराने में सफलता मिली है। फिलहाल अभी भी क्षेत्र में तलाशी अभियान जारी है।

इसी बीच कश्मीर के आइजी विजय कुमार ने सोशल मीडिया पर जानकारी साझा करते हुए बताया कि पुलवामा मुठभेड़ के तीनों आतंकियों को मार गिराया गया है। इनकी पहचान जुनेद शीरगोजरी, फैजल नजीर बट और इरफान अहमद मलिक निवासी पुलवामा के रूप में हुई है। इनके कब्जे से दो एके 47 राइफल और एक पिस्तौल बरामद हुई है।

कुलगाम के खांदीपोरा इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर शुक्रवार की रात तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान घेरा सख्त होता देख छिपे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। आतंकियों की ओर से जवाबी कार्रवाई से मुठभेड़ शुरू हो गई।

रातभर चली मुठभेड़ में हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी रशिक अहमद गनेई निवासी कुलगाम को मार गिराने में सफलता मिली। उसके पास से थ्री नॉट थ्री राइफल, पिस्टल, हैंड ग्रेनेड बरामद किया गया। पुलिस ने बताया कि हिजबुल दहशतगर्द को मार गिराने के साथ कार्रवाई समाप्त कर दी गई।

वहीं, पुलवामा जिले के द्रबगाम में शनिवार की शाम आतंकियों की मौजूदगी की सूचना पर तलाशी अभियान चलाया गया। इस दौरान छिपे आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग कर भागने की कोशिश की लेकिन सतर्क जवानों ने उनकी कोशिश को नाकाम कर दिया।

Web Title: Jammu and Kashmir: Four terrorists killed in two separate encounters in 24 hours in Pulwama and Kulgam

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे