जम्मू-कश्मीरः राजौरी में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मार गिराए चार आतंकी

By भाषा | Published: March 29, 2018 03:37 AM2018-03-29T03:37:03+5:302018-03-29T03:37:03+5:30

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुंदरबानी इलाके में दिन भर चले एक समन्वित अभियान में चार फिदायीनों को मार गिराया।

Jammu and Kashmir four terrorists killed in encounter in Rajouri | जम्मू-कश्मीरः राजौरी में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मार गिराए चार आतंकी

जम्मू-कश्मीरः राजौरी में मुठभेड़ के दौरान सुरक्षा बलों ने मार गिराए चार आतंकी

सुंदरबानी, 29 मार्चः जम्मू कश्मीर में राजौरी जिले के सुंदरबानी इलाके में सुरक्षा बलों के साथ बुधवार को दिन भर चली मुठभेड़ में चार आतंकवादी मारे गए। पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि चारों आतंकवादी एक आत्मघाती दस्ते का हिस्सा थे। आत्मघाती हमलावर करीब चार पांच दिन पहले नियंत्रण रेखा से भारतीय भूभाग में घुसे थे। इसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में खोज अभियान चलाया था।

खोज अभियान के चलते प्राधिकारियों ने सुंदरबानी तहसील में शैक्षिक संस्थान बंद रखने का आदेश दिया था। जम्मू क्षेत्र में इस साल यह दूसरी बड़ी आतंकी घटना है।

राजौरी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक युगल मन्हास ने बताया कि सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुंदरबानी इलाके में दिन भर चले एक समन्वित अभियान में चार फिदायीनों को मार गिराया। जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक( डीजीपी) एस पी वैद ने पुष्टि की कि चारों आतंकवादी मुठभेड़ में मारे गए। 

उन्होंने बताया कि मुठभेड़ के दौरान किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। बता दें कि नौशेरा सुंदरबानी पट्टी में सुरक्षा बलों ने बुधवार को सुबह आतंकियों को रोका और मुठभेड़ शुरू हुई।

एसएसपी ने बताया कि चार दिन से सुंदरबानी के गांवों में खोज अभियान चल रहा था। बीती रात पुलिस, सेना और बीएसएफ के एक संयुक्त कॉलम ने सूचना के आधार पर एक सुरक्षा ठिकाने के समीप रावरिया तल्ला में खोज अभियान चलाया।

मन्हास ने बताया कि झाड़ियों में छिपे आतंकियों ने  सुबह तलाश दल पर गोलीबारी की। सुरक्षा बलों ने इलाके को घेरा। वहां और बलों को भेजा गया और मुठभेड़ शुरू हुई। दिन भर अभियान चला और फिदायीन गुट के चार आतंकी मारे गए। उनकी शिनाख्त अभी की जानी है। पुलिस को आतंकियों के विदेशी होने का संदेह है।

बड़ा हमला करने के लिए आतंकी गोला बारूद और हथियारों का जखीरा लिए हुए थे। उनके इरादे नाकाम कर दिए गए। सुरक्षा बलों ने मौके से आतंकियों के शव और हथियारों का जखीरा बरामद किया। डीआईजी राजौरी( पुंछ रेंज) डी के सलाठिया की निगरानी में अभियान चलाया गया।

Web Title: Jammu and Kashmir four terrorists killed in encounter in Rajouri

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे