जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 7, 2020 08:18 AM2020-07-07T08:18:58+5:302020-07-07T08:21:21+5:30

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं और ऑपरेशन जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आईईडी हमला किया था, जिसमें एक जवान घायल हो गया है। 

Jammu and Kashmir: Encounter between terrorists and jawans in Pulwama one terrorist killed | जम्मू-कश्मीर: पुलवामा में आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़, एक आतंकवादी ढेर

पुलवामा में पुलिस और सुरक्षाबल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।

Highlightsपुलवामा के गोसू इलाके में आज तड़के मुठभेड़ शुरू हुआ। इस एनकांउटर में एक आतंकी मारा गया। 

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आज आतंकवादियों और जवानों के बीच मुठभेड़ जारी है। इस बीच भारतीय जवानों ने एक आतंकवादी को मार गिराया है। कश्मीर जोन पुलिस ने ताजा जानकारी देते हुए बताया कि पुलवामा के गोसू इलाके में आज तड़के मुठभेड़ शुरू हुआ।  इस एनकांउटर में एक आतंकी मारा गया। 

कश्मीर जोन पुलिस के मुताबिक पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं और ऑपरेशन जारी है। इससे पहले जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों ने केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) पर आईईडी हमला किया था, जिसमें एक जवान घायल हो गया है। 


बता दें, इससे पहले अनंतनाग जिले के बिजबिहारा इलाके में पादशाही बाग पुल के पास सीआरपीएफ की 90वीं बटालियन के सड़क सुरक्षाबल पर आतंकवादियों ने हमला कर सीआरपीएफ के एक जवान और एक छह वर्षीय बच्चे की हत्या कर दी थी। एक अधिकारी ने बताया था कि दोनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था। सीआरपीएफ कर्मी की पहचान कॉन्स्टेबल शमल कुमार और बच्चे की पहचान निहान यावर के तौर पर हुई थी, जो पड़ोसी जिले कुलगाम के यारीपारो इलाके का निवासी था।

अनंतनाग जिले में सीआरपीएफ के एक जवान और छह साल के बच्चे की हत्या करने वाले आतंकवादी को सुरक्षाबलों ने श्रीनगर के मालबाग इलाके में मुठभेड़ में मार गिराया। आतंकवादी की पहचान जम्मू-कश्मीर इस्लामिक स्टेट से संबद्ध जाहिद डास के तौर पर हुई। इसके अलावा तीन जुलाई को श्रीनगर के मालबाग इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में सीआरपीएफ का एक जवान शहीद हो गया और एक आतंकवादी भी मारा गया। 

आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने बृहस्पतिवार रात मालबाग इलाके में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया था। आतंकवादियों ने सुरक्षाबल पर गोलियां चलाना शुरू कर दी थीं, बल ने भी जवाबी कार्रवाई की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई थी। इसमें एक आतंकवादी मारा गया था और सीआरपीएफ का एक जवान भी शहीद हो गया था।

Web Title: Jammu and Kashmir: Encounter between terrorists and jawans in Pulwama one terrorist killed

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे