जम्मू-कश्मीर: बारामूला के पट्टन में मुठभेड़, सेना के एक अधिकारी शहीद, तीन आतंकी घिरे
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 4, 2020 10:14 IST2020-09-04T10:14:29+5:302020-09-04T10:14:29+5:30
कश्मीर के बारामूला के पट्टन इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में सेना के एक मेजर शहीद हो गए हैं। उन्हें घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया था। इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है।

बारामूला के पट्टन में आतंकियों के साथ मुठभेड़ (फोटो-एएनआई)
जम्मू: कश्मीर के बारामूला के पट्टन इलाके के यादीपोरा में आतंकियों से मुठभेड़ में सेना के एक मेजर रैंक के अधिकारी शहीद हो गए हैं। सेना की 29 आरआर के जख्मी हुए मेजर ने 92 बेस अस्पताल में दम तोड़ दिया। फिलहाल सेना ने मेजर की मौत की पुष्टि नहीं की है और न ही पहचान जाहिर की गई है।
पट्टन में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। मुठभेड़ में सेना का मेजर रैंक का एक अधिकारी घायल हो गया था। उन्हें सेना के अस्पताल में भर्ती कराया गया था। फिलहाल सुरक्षाबलों ने आतंकियों को घेर रखा है और गोलीबारी जारी है।
सुरक्षाबलों को उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले के पट्टन के यादीपोरा इलाके में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। जिसके बाद सेना की 29 आरआर (राष्ट्रीय राइफल्स), एसओजी और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी करनी शुरू की।
आतंकियों ने खुद को घिरा देख सुरक्षाबलों पर गोलीबारी कर दी। इस पर सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। खबर लिखे जाने तक सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी जारी थी।
Jammu and Kashmir: An encounter is underway at Yedipora Pattan area of Baramulla. Police and security forces carrying out the operation. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) https://t.co/MlubyQEUM5pic.twitter.com/Jw3GcTx8A8
— ANI (@ANI) September 4, 2020
रक्षाधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में तीन से चार आतंकी घिरे हुए हैं और अब उस घर के आसपास के इलाकों से नागरिकों को निकाल लिया गया है जहां मुठभेड़ चल रही है। नागरिकों को निकाल लिए जाने के बाद फाइनल असाल्ट बोला जाएगा। इसके लिए मोर्टार और आईईडी का इस्तेमाल हो सकता है जिससे उस घर को उड़ा दिया जाए जहां आतंकी छुपे हुए हैं।