जम्मू-कश्मीर मादक पदार्थ तस्करी-आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़, 50 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

By भाषा | Updated: May 23, 2021 22:31 IST2021-05-23T22:31:00+5:302021-05-23T22:31:00+5:30

Jammu and Kashmir drug smuggling-terrorism module busted, heroin worth Rs 50 crore seized | जम्मू-कश्मीर मादक पदार्थ तस्करी-आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़, 50 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

जम्मू-कश्मीर मादक पदार्थ तस्करी-आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़, 50 करोड़ रुपये मूल्य की हेरोइन जब्त

श्रीनगर, 23 मई जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को कुपवाड़ा जिले में पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित मादक पदार्थ तस्करी-आतंकवाद मॉड्यूल का भंडाफोड़ कर 50 करोड़ रुपये की मूल्य की हेरोइन जब्त की।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि अभियान के दौरान कुपवाड़ा के कारेन बाला इलाके के निवासी मुजासिर अहमद लोन को गिरफ्तार किया गया, जिसकी पहचान एक आतंकवादी के साथी के रूप में हुई है।

अधिकारी ने कहा कि अपराध में इस्तेमाल होने वाले दस्तावेज और 50 करोड़ रुपये मूल्य की आठ किलोग्राम हेरोइन जब्त की गई है।

उन्होंने कहा कि अन्य आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

अधिकारी ने कहा, ''मॉड्यूल पाकिस्तान स्थित आतंकवादियों के करीबी संपर्क में था और घाटी में मादक पदार्थों की तस्करी तथा सक्रिय आतंकवादियों को वित्तीय मदद मुहैया करा रहा था। बरामद हुए सामान से भी मादक पदार्थ तस्करों और आतंकवादियों के बीच संबंध उजागर हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jammu and Kashmir drug smuggling-terrorism module busted, heroin worth Rs 50 crore seized

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे