चरार-ए-शरीफः बडगाम में आतंकी ढेर, तलाशी अभियान जारी, जवान जख्मी
By सुरेश एस डुग्गर | Updated: September 22, 2020 14:27 IST2020-09-22T14:27:51+5:302020-09-22T14:27:51+5:30
मुठभेड़ में एक जवान जख्मी हो गया है। सोमवार शाम को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने चरार-ए-शरीफ इलाके को घेर लिया था और आतंकियों की तलाश कर रहे थे।

जवाबी कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें एक आतंकी मारा गया। (file photo)
जम्मूः बडगाम के चरार-ए-शरीफ इलाके में चल रही मुठभेड़ में मंगलवार सुबह एक आतंकी को मार गिराया गया है। उसकी पहचान पुलवामा के काकपोरा के रहने वाले आसिफ शाह के तौर पर की गई है।
तलाशी अभियान भी जारी है। इस मुठभेड़ में एक जवान जख्मी हो गया है। सोमवार शाम को इलाके में कुछ आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने पर सुरक्षाबलों ने चरार-ए-शरीफ इलाके को घेर लिया था और आतंकियों की तलाश कर रहे थे।
इसी दौरान मुठभेड़ में एक को ढेर किया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कल शाम को अंधेरे के कारण आप्रेशन को रोक दिया गया था। सुबह होते ही फिर से इसे शुरू किया गया। कल शुरुआती मुठभेड़ में एक जवान भी घायल हो गया था, जिन्हें बाद में 92 बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
बताया गया कि चरार-ए-शरीफ इलाके में पुलिस, सेना और सीआरपीएफ द्वारा संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जा रहा था। जिस जगह पर आतंकियों के छिपे होने की सूचना थी वहां पहुंचते ही आतंकियों ने सेना पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई करते हुए संयुक्त टीम ने भी फायरिंग की, जिसमें एक आतंकी मारा गया।