जम्मू-कश्मीर: साढ़े 17 साल पूरे कर चुकी कारवां-ए-अमन साढ़े तीन साल से है बंद

By सुरेश एस डुग्गर | Published: August 1, 2022 03:08 PM2022-08-01T15:08:23+5:302022-08-01T15:10:50+5:30

कश्मीर के दोनों हिस्सों में रह रहे बिछुड़े परिवारों को मिलाने की खातिर आरंभ हुई कारवां-ए-अमन यात्री बस सेवा ने इस साल 7 अप्रैल को अपने परिचालन के 17 साल पूरे कर तो लिए पर कश्मीरियों के अरमान अभी भी अधूरे ही हैं।

Jammu and Kashmir: Caravan-e-Aman completed 17 and a half years, is closed for three and a half years | जम्मू-कश्मीर: साढ़े 17 साल पूरे कर चुकी कारवां-ए-अमन साढ़े तीन साल से है बंद

जम्मू-कश्मीर: साढ़े 17 साल पूरे कर चुकी कारवां-ए-अमन साढ़े तीन साल से है बंद

Highlightsकारवां-ए-अमन यात्री बस सेवा ने इस साल 7 अप्रैल को अपने परिचालन के 17 साल पूरे किए थे17 साल की इस अवधि में कुल गैर सरकारी तौर पर करीब 25 हजार लोगों ने सेवा का लाभ उठाया

जम्मू: एलओसी के आर-पार बसे जम्मू कश्मीर के परिवारों को आपस में मिलाने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा साढ़े तीन साल से बंद है। कश्मीर के दोनों हिस्सों में रह रहे बिछुड़े परिवारों को मिलाने की खातिर आरंभ हुई कारवां-ए-अमन यात्री बस सेवा ने इस साल 7 अप्रैल को अपने परिचालन के 17 साल पूरे कर तो लिए थे पर कश्मीरियों के अरमान अभी भी अधूरे ही हैं।

17 साल की इस अवधि में कुल गैर सरकारी तौर पर 25 हजार के करीब लोगों ने इस सेवा का लाभ उठाया पर अभी भी 38 हजार से अधिक लोग अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं जिस कारण आम कश्मीरी यह कहने को मजबूर हुआ है कि यह बस सेवा उनके अरमान पूरे नहीं कर पाई है। अभी भी इस कश्मीर के लोगों को इस यात्री बस सेवा पर नाराजगी इसलिए है क्योंकि वे बाबूगिरी के चलते इसका सफर नहीं कर पा रहे थे।

सबसे अहम बात इस मार्ग के प्रति यह है कि कश्मीरी चाहते हैं कि इस सड़क मार्ग को सिर्फ चहेतों के लिए ही नहीं बल्कि आम कश्मीरी के लिए खोला जाना चाहिए ताकि वे उस कश्मीर में रहने वाले अपने बिछुड़े परिवारों से बेरोकटोक मिल सकें। यही कारण है कि अभी भी कश्मीरियों को शिकायत है कि इस सड़क मार्ग का इस्तेमाल सिर्फ ऊंची पहुंच रखने वालों द्वारा ही किया जा रहा है और आम कश्मीरी इससे कोसों दूर हैं।

श्रीनगर के लाल चौक में दुकान चलाने वाला मसूद अहमद कहता है कि 17 साल हो गए वह उस कश्मीर में रहने वाली अपनी बहन से मिलने की इजाजत नहीं पा सका है। ‘हर बार मेरे आवेदन को कोई न कोई टिप्पणी लगा कर लौटा दिया जाता है और मेरा पड़ोसी दो बार उस पार हो आया ऊंची पहुंच के कारण जबकि उसका कोई रिश्तेदार भी उस पार नहीं रहता है।' बहराहल, अब बीते साढ़े तीन सालों से सभी कश्मीरियों के अरमानों पर पानी फिर चुका है।

Web Title: Jammu and Kashmir: Caravan-e-Aman completed 17 and a half years, is closed for three and a half years

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे