J&K Elections 2024 Phase 2: पीएम मोदी आज श्रीनगर और कटरा में करेंगे रैलियों को संबोधित, 6 दिन में दूसरा दौरा

By अंजली चौहान | Updated: September 19, 2024 10:24 IST2024-09-19T10:22:46+5:302024-09-19T10:24:49+5:30

J&K Elections 2024 Phase 2: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोपहर करीब 12:00 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक सार्वजनिक रैली को संबोधित करेंगे, उसके बाद दोपहर 3:00 बजे कटरा में श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक अन्य रैली को संबोधित करेंगे।

Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 Phase 2 PM Narendra Modi will address rallies in Srinagar and Katra today second visit in 6 days | J&K Elections 2024 Phase 2: पीएम मोदी आज श्रीनगर और कटरा में करेंगे रैलियों को संबोधित, 6 दिन में दूसरा दौरा

J&K Elections 2024 Phase 2: पीएम मोदी आज श्रीनगर और कटरा में करेंगे रैलियों को संबोधित, 6 दिन में दूसरा दौरा

J&K Elections 2024 Phase 2: जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के मतदान पूरे हो चुके हैं और 25 सितंबर को दूसरे चरण के लिए वोटिंग होने वाली है। दूसरे चरण की वोटिंग से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कटरा और श्रीनगर में चुनावी जनसभाएं करने वाले हैं जिसके लिए तमाम तैयारियां कर ली गई है। 6 दिनों में पीएम मोदी का यह दूसरा दौरा है जब वह जम्मू-कश्मीर जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी दोपहर करीब 12 बजे श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर क्रिकेट स्टेडियम में एक जनसभा को संबोधित करेंगे, इसके बाद दोपहर 3 बजे कटरा के श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक और जनसभा को संबोधित करेंगे। यह मौजूदा विधानसभा चुनावों के लिए घाटी में प्रधानमंत्री की पहली चुनावी रैली होगी। इससे पहले, उन्होंने 14 सितंबर को जम्मू के डोडा में भाजपा के लिए एक जनसभा को संबोधित किया था।

भाजपा के अनुसार, रैली श्रीनगर के शेर-ए-कश्मीर पार्क में होने वाली है और इसमें लगभग 30,000 पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों के शामिल होने की उम्मीद है। यह रैली घाटी में अपने उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के भाजपा के अभियान का हिस्सा है।

जम्मू कश्मीर भाजपा के नेता अल्ताफ ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री पार्टी कार्यकर्ताओं से बातचीत करने के लिए श्रीनगर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, "वह पार्टी के 19 उम्मीदवारों से मिलेंगे और इससे उम्मीदवारों का मनोबल बढ़ेगा।"

बता दें कि जम्मू-कश्मीर की 47 सीटों में से भाजपा ने 19 निर्वाचन क्षेत्रों में उम्मीदवार उतारे हैं, जो 2014 में हुए पिछले विधानसभा चुनावों से कम है। प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले श्रीनगर में सुरक्षा बढ़ाई गई श्रीनगर में प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं। इसके अलावा, विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों द्वारा इस कार्यक्रम पर कड़ी निगरानी रखी जाएगी। 

केंद्र शासित प्रदेश में तीन चरणों में होने वाले विधानसभा चुनाव का पहला चरण बुधवार, 18 सितंबर को हुआ था। पहले चरण में केंद्र शासित प्रदेश की 24 विधानसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। जम्मू-कश्मीर में शेष दो चरण के चुनाव 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को होंगे, जबकि मतों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।

Web Title: Jammu and Kashmir Assembly Elections 2024 Phase 2 PM Narendra Modi will address rallies in Srinagar and Katra today second visit in 6 days

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे