जम्मू-कश्मीर: सेना ने तीन आतंकी मार डाले, पुलवामा फिर सुर्खियों में

By सुरेश एस डुग्गर | Published: January 13, 2020 05:13 AM2020-01-13T05:13:32+5:302020-01-13T05:13:32+5:30

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। हालांकि उनकी पहचान होनी अभी बाकी है।

Jammu and Kashmir: Army kills three terrorists, Pulwama again in the headlines | जम्मू-कश्मीर: सेना ने तीन आतंकी मार डाले, पुलवामा फिर सुर्खियों में

तस्वीर का इस्तेमाल केवल प्रतीकात्मक तौर पर किया गया है। (फाइल फोटो)

Highlightsसुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। इन मारे गए आतंकियों में हिजबुल के एक बड़े आतंकी को ढेर किए जाने की भी सूचना है।

सुरक्षाबलों ने तीन आतंकियों को मार गिराया है। मारे गए आतंकियों की शिनाख्त की जा रही है। इन मारे गए आतंकियों में हिजबुल के एक बड़े आतंकी को ढेर किए जाने की भी सूचना है। साथ ही तलाशी अभियान अभी जारी है। वहीं आईजीपी कश्मीर विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए हैं।

मारे गए आतंकी हिजबुल और जैश के आतंकवादी हैं। यह आतंकी घाटी में आतंकवाद फैलाने का काम कर रहे थे। साथ ही इन पर सुरक्षाबलों को निशाना बनाने के भी के आरोप थे। इतना ही नहीं ये सभी आतंकी घाटी के युवाओं को  कट्टरवाद का नशा पिलाकर अराजकता और हिंसा की ओर धकेलने का काम कर रहे थे।

पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार सुबह मुठभेड़ शुरू हो गई। पुलवामा जिले के त्राल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में तीन आतंकी मारे गए। आतंकियों के पास से हथियार और गोला-बारूद बरामद किए गए। हालांकि उनकी पहचान होनी अभी बाकी है।

शुरुआती जानकारी के अनुसार, पुलवामा के त्राल में छिपे हुए आतंकियों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सेना पर फायरिंग की गई थी। इसके बाद दोनों तरफ से फायरिंग शुरू हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि सुरक्षा बलों ने रविवार सुबह दक्षिणी कश्मीर जिले में त्राल के गुलशनपोरा इलाके में एक घेरा और तलाशी अभियान शुरू किया। दरअसल, उन्हें आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी।

उन्होंने कहा कि जब सेना का सर्च ऑपरेशन जारी था तब आतंकवादियों ने उन पर गोलीबारी की, जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई थी। दोनों के बीच गोलीबारी की गई।

Web Title: Jammu and Kashmir: Army kills three terrorists, Pulwama again in the headlines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे