इस साल कश्मीर को आतंकियों से मुक्त बनाने का दावा, लेकिन 6 युवाओं ने पकड़ी आतंकवाद की राह

By सुरेश डुग्गर | Published: January 31, 2019 07:30 PM2019-01-31T19:30:13+5:302019-01-31T19:30:13+5:30

पुलिस विभाग के जांच अधिकारियों ने बताया कि नवीद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहा है। फेसबुक पर उसके कुछ आपत्तिजनक पोस्ट के आधार पर मई 2018 में पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई भी की थी। वह मल्हूरा शोपियां के रहने वाले आतंकी बुरहान कोका का करीबी दोस्त था।

jammu and kashmir: 6 youth joins terrorism | इस साल कश्मीर को आतंकियों से मुक्त बनाने का दावा, लेकिन 6 युवाओं ने पकड़ी आतंकवाद की राह

इस साल कश्मीर को आतंकियों से मुक्त बनाने का दावा, लेकिन 6 युवाओं ने पकड़ी आतंकवाद की राह

वर्ष 2019 में कश्मीर को आतंकियों से मुक्त बनाने के दावों के बीच 6 युवक आतंकवाद की राह पर निकल पड़े है। इंजीनियरिंग के दो छात्रों और एक पुलिसकर्मी के पुत्र समेत छह युवकों के आतंकी संगठनों में शामिल होने की आशंका है। इनमें दो युवकों का संबंध प्रत्यक्ष-परोक्ष रूप से आतंकियों से रहा है।

पुलिस अधिकारी इन युवकों के आतंकी बनने की पुष्टि से बचते हुए कह रहे हैं कि इनका पता लगाने के लिए सभी संभावित पहलुओं के आधार पर जांच की जा रही है। उन्होंने तर्क दिया कि स्थानीय युवकों द्वारा आतंकी बनने पर जिस तरह से सोशल मीडिया पर तस्वीरें वायरल की जाती हैं, वैसा अभी तक इन छह युवकों में से किसी ने नहीं किया है। इनके आतंकी बनने की पुष्टि भी नहीं की जा सकती, लेकिन हम किसी भी संभावना को नहीं नकार सकते।

छह युवकों में दो जिला बडग़ाम में चरार-ए-शरीफ के हैं। जबकि तीन अन्य पुलवामा और एक जिला शोपियां का रहने वाला है। इन युवकों का पता लगाने के लिए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

एक अन्य लापता नवीद हुसैन टाक के पिता राज्य पुलिस में कांस्टेबल हैं। श्रीनगर के बाहरी क्षेत्र नौगाम में स्थित मास्टर प्रो. इंजीनियरिंग कॉलेज में सिविल इंजीनियरिंग का छात्र नवीद हुसैन 19 जनवरी से गायब है।

पुलिस विभाग के जांच अधिकारियों ने बताया कि नवीद सोशल मीडिया पर सक्रिय रहा है। फेसबुक पर उसके कुछ आपत्तिजनक पोस्ट के आधार पर मई 2018 में पुलिस ने उसके खिलाफ कार्रवाई भी की थी। वह मल्हूरा शोपियां के रहने वाले आतंकी बुरहान कोका का करीबी दोस्त था। बुरहान कोका कश्मीर में अल-कायदा की आवाज बने अंसार उल गजवाए हिंद का नामी आतंकी और जाकिर मूसा का खास है।

जानकारी के लिए जुलाई 2016 में आतंकी बुरहान की मौत के बाद कश्मीर में स्थानीय युवकों के आतंकी बनने के मामले बहुत बढ़े हैं। तब से लेकर अब तक 250 स्थानीय युवकों ने आतंकवाद का रास्ता चुना है।

Web Title: jammu and kashmir: 6 youth joins terrorism

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे