जम्मू-कश्मीरः सवारियों से भरा यात्री वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिरा, 16 लोगों की मौत, तीन घायल

By रामदीप मिश्रा | Updated: November 12, 2019 17:10 IST2019-11-12T16:55:52+5:302019-11-12T17:10:25+5:30

जम्मू और कश्मीर: डोडा एसएसपी का कहना है कि शहर के पास मंगलवार दोपहर में एक सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें 16 लोगों की मौत हो गई, 3 घायल हो गए।

Jammu and Kashmir: 12 people killed, 3 injured in a road accident near Doda town | जम्मू-कश्मीरः सवारियों से भरा यात्री वाहन सड़क से फिसलकर खाई में गिरा, 16 लोगों की मौत, तीन घायल

File Photo

Highlightsजम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने के कारण 16 लोगों की मृत्यु हो गई। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुमताज अहमद ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के मरमत क्षेत्र में हुई। 

जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को एक यात्री वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने के कारण 16 लोगों की मृत्यु हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी। डोडा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुमताज अहमद ने बताया कि यह दुर्घटना जिले के मरमत क्षेत्र में हुई। 

अधिकारी ने बताया कि मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों ने कहा कि वाहन क्लीनि से मरमत के गोवा गांव जा रहा था जब चालक ने एक तीखे मोड़ पर नियंत्रण खो दिया और वाहन खाई में गिर गया। यह बाद बटोटे-किश्तवार राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ।


इधर,रामबन जिले में भीषण भूस्खलन के कारण जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो दिन से ठप पड़ी यातायात सेवाओं को आज मंगलवार को बहाल कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि बर्फ हटाने के लिए व्यापक स्तर पर अभियान चलाने के बावजूद जम्मू क्षेत्र में सीमाई जिलों- पुंछ और राजौरी को दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले से जोड़ने वाली मुगल रोड आज सातवें दिन भी बंद रही। 

डिग्डोल में रविवार को दोपहर भीषण भूस्खलन के बाद से राजमार्ग पर फंसे हजारों यात्रियों को मुगल रोड के खुलने से आखिरकार राहत मिली, जो अब वहां से निकल पा रहे हैं। यातायात विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 40 घंटे से अधिक समय तक चले अभियान के बाद आखिरकार सुबह करीब चार बजे डिग्डोल में आए भूस्खलन के मलबे को साफ कर लिया गया। 

उन्होंने बताया कि मार्ग के साफ होते ही श्रीनगर और जम्मू दोनों ओर हल्के एवं भारी वाहनों की आवाजाही बहाल कर दी गई। अधिकारी ने कहा, ‘‘ ताजा रिपोर्ट मिलने तक दोनों ओर सुचारू रूप से वाहनों की आवाजाही जारी थी।’ इस बीच, मौसम वैज्ञानिकों ने जम्मू-कश्मीर और करगिल और केन्द्र शासित प्रदेश लद्दाख में 14 से 16 नवम्बर के बीच अधिकतर स्थानों पर हल्की बर्फबारी होने का पूर्वानुमान जताया है।
 

Web Title: Jammu and Kashmir: 12 people killed, 3 injured in a road accident near Doda town

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे