जामिया गोलीकांडः स्कूल के मैनेजर ने कहा- किशोर की मार्कशीट सौ फीसदी सही, कहीं कोई गलती नहीं, उम्र है 18 साल से कम
By रामदीप मिश्रा | Updated: January 31, 2020 14:02 IST2020-01-31T14:01:08+5:302020-01-31T14:02:17+5:30
दिल्ली पुलिस ने किशोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। घटना में एक छात्र घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। छात्र के हाथ में गोली लगी थी।

आरोपी किशोर (फाइल फोटो)
दिल्ली के जामिया नगर में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के दौरान फायरिंग करने वाले किशोर की मार्कशीट पर सवालिया निशान लगाया जा रहा था, जिसपर स्कूल के मैनेजर ने तस्वीर साफ कर दी है। उसका कहना है कि सीबीएसई की जो मार्कशीट जारी की गई है वह एकदम सही है।
समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के अनुसार, जेवर स्कूल के मैनेजर नरेंद्र शर्मा ने कहा, 'मैं आपको बता देता हूं कि मार्कशीट बिल्कुल ठीक है। 2018 में इस बच्चे ने इसी रोल नंबर से 10वां पास किया है, इसमें जो जन्मतिथि अप्रैल 2002 सौ फीसदी सही है। इसमें कहीं कोई गलती नहीं है। उसके अनुसार इसकी उम्र 18 साल नहीं है। इस वजह से वह नाबालिग है।'
दिल्ली पुलिस ने किशोर के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। घटना में एक छात्र घायल हो गया था, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था और उसे शुक्रवार को छुट्टी दे दी गई। छात्र के हाथ में गोली लगी थी।
CORRECTION: Narendra Sharma, Manager (not principal as identified earlier) of the school in Jewar, UP, where Jamia shooter is a student: The mark-sheet is absolutely genuine, he passed CBSE exam in 2018. His date of birth (April 2002) is correct. He is a juvenile. pic.twitter.com/RxJAhvcyWs
— ANI (@ANI) January 31, 2020
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने गोलीबारी की घटना की जांच दिल्ली पुलिस के विशेष आयुक्त को सौंपी। इसके अलावा शाह ने ट्वीट कर कहा था, 'दिल्ली में जो गोली चलाने की घटना हुई है उसपर मैंने दिल्ली पुलिस कमिश्नर से बात की है और उन्हें कठोर से कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। केंद्र सरकार इस तरह की किसी भी घटना को बर्दाश्त नहीं करेगी, इसपर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी और दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।'
आरोपी किशोर ने फायरिंग के कुछ मिनट पहले हथियारबंद व्यक्ति ने फेसबुक पर कई पोस्ट डाली थीं। इनमें उसने लिखा था ‘आजादी दे रहा हूं’,‘शाहीन बाग खेल खत्म’ और ‘मेरे घर का ख्याल रखना’। व्यक्ति प्रदर्शनस्थल से पांच बार फेसबुक पर लाइव हुआ था और उसके प्रोफाइल की कवर पिक्चर में उसे तलवार लिए हुए दिखाया गया। एक के बाद एक कई पोस्ट में हमलावर ने कहा था, ‘‘आजादी दे रहा हूं, शाहीन बाग खेल खत्म, मेरे घर का ख्याल रखना, और ‘मेरी अंतिम यात्रा पर मुझे भगवा में ले जाएं और श्रीराम के नारे हों।’’ फेसबुक पोस्ट के स्क्रीनशॉट तेजी से साझा किए जाने लगे जिसके कुछ देर बाद प्रोफाइल को हटा दिया गया था।