Jamia Protest: दिल्ली में इन रास्तों से बचकर निकलें, बंद किया गया सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच का रूट

By विनीत कुमार | Updated: December 16, 2019 08:56 IST2019-12-16T08:56:33+5:302019-12-16T08:56:46+5:30

Jamia Protest: दिल्ली में हालात सामान्य हैं, हालांकि सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच रास्ता बंद कर कर दिया गया है।

Jamia Protest As precautionary measure Delhi Traffic Police closed traffic movement from Sarita Vihar to Kalindi Kunj | Jamia Protest: दिल्ली में इन रास्तों से बचकर निकलें, बंद किया गया सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच का रूट

Jamia Protest: दिल्ली में इन रास्तों से बचकर निकलें, बंद किया गया सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच का रूट

Highlightsदिल्ली: सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच रास्ता बंद किया गयादिल्ली मेट्रो के सभी स्टेशन आज खोले गये हैं, सेवाएं भी बहाल

दिल्ली के जामिया मिल्लिया इस्लामिया में नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ हो रहे प्रदर्शन के रविवार को हिंसक हो जाने के बाद दिल्ली मे सोमवार को ट्रैफिक पर भी इसका असर दिख रहा है। दिल्ली में हालात सामान्य हैं, हालांकि सरिता विहार से कालिंदी कुंज के बीच रास्ता बंद कर कर दिया गया है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने सरिता विहार से कालिंजी कुंजी के बीच रोड नंबर 13A को एहतियात के तौर पर बंद किया है।


वहीं, दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने बताया है कि सोमवार सुबह से सभी मेट्रो स्टेशनों के प्रवेश एवं निकास द्वार खोल दिए गए हैं। साथ ही सभी स्टेशनों पर सेवाएं भी बहाल कर दी गई हैं। नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ प्रदर्शनों के बाद दक्षिणपूर्वी दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर डीएमआरसी ने पुलिस की सलाह के बाद रविवार शाम को करीब 13 मेट्रो स्टेशन बंद कर दिए थे। 

डीएमआरसी ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘सभी स्टेशनों पर प्रवेश एवं निकास द्वार खोल दिए गए हैं। सभी स्टेशनों पर सामान्य सेवाएं बहाल कर दी गई हैं।’ इस बीच जामिया में रविवार को प्रदर्शन के दौरान हिरासत में लिए गए 50 छात्रों को पुलिस ने रिहा कर दिया है। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 50 छात्रों में से 35 कालकाजी पुलिस थाने और 15 न्यू फ्रेंड्स कॉलोनी पुलिस थाने से रिहा किए गए हैं।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Jamia Protest As precautionary measure Delhi Traffic Police closed traffic movement from Sarita Vihar to Kalindi Kunj

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे