जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने स्कूलों में 10 वीं, 12 वीं की परीक्षाएं टालने का फैसला किया

By भाषा | Updated: April 14, 2021 22:02 IST2021-04-14T22:02:06+5:302021-04-14T22:02:06+5:30

Jamia Milia Islamia decided to postpone the 10th, 12th exams in her schools. | जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने स्कूलों में 10 वीं, 12 वीं की परीक्षाएं टालने का फैसला किया

जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने स्कूलों में 10 वीं, 12 वीं की परीक्षाएं टालने का फैसला किया

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल कोविड-19 के मामलों में बढ़ोतरी के बीच जामिया मिल्लिया इस्लामिया ने अपने स्कूलों में बृहस्पतिवार से आयोजित होने वाली 10 वीं और 12 वीं कक्षा की परीक्षाओं को टालने की घोषणा की।

एक अधिसूचना में जामिया मिल्लिया इस्लामिया (जेएमआई) ने कहा कि कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए नियमित और निजी छात्रों के लिए 2020-21 की निर्धारित वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं तत्काल प्रभाव से टाल दी गयी हैं।

अधिसूचना में कहा गया, ‘‘सक्षम प्राधिकार जेएमआई ने कोविड-19 की स्थिति और सुरक्षा का ध्यान में रखते हुए तथा छात्रों की भलाई के लिए जेएमआई के स्कूलों की 15 अप्रैल से आयोजित होने वाली कक्षा 10 वीं और 12 वीं (नियमित, निजी) की वार्षिक बोर्ड परीक्षाएं टाल दी है।’’

अधिसूचना में कहा कि बोर्ड परीक्षाओं पर सीबीएसई के फैसले के देखते हुए यह निर्णय किया गया।

केंद्र सरकार ने बुधवार को केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं की बोर्ड परीक्षा रद्द कर दी जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का फैसला किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jamia Milia Islamia decided to postpone the 10th, 12th exams in her schools.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे