जयशंकर ने भूमध्यसागरीय वार्ता के मौके पर इस्राइल के विदेश मंत्री के साथ भेंटवार्ता की, हुई अहम बातचीत

By भाषा | Published: December 7, 2019 06:22 AM2019-12-07T06:22:26+5:302019-12-07T06:22:26+5:30

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल कात्ज के साथ बैठक कर खुशी हुई। क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का लाभप्रद आदान प्रदान हुआ तथा द्विपक्षीय सहयोग पर सार्थक बातचीत हुई

Jaishankar called on the Foreign Minister of Israel on the occasion of the Mediterranean Dialogue | जयशंकर ने भूमध्यसागरीय वार्ता के मौके पर इस्राइल के विदेश मंत्री के साथ भेंटवार्ता की, हुई अहम बातचीत

जयशंकर ने भूमध्यसागरीय वार्ता के मौके पर इस्राइल के विदेश मंत्री के साथ भेंटवार्ता की, हुई अहम बातचीत

Highlights विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भूमध्यसागरीय वार्ता के मौके पर रोम में इस्राइल के अपने समकक्ष इस्राइल कात्ज के साथ बैठक की द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक इस्राइल पक्ष के अनुरोध पर हुई और दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी।

 विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भूमध्यसागरीय वार्ता के मौके पर रोम में इस्राइल के अपने समकक्ष इस्राइल कात्ज के साथ बैठक की और द्विपक्षीय सहयोग के मुद्दों पर चर्चा की। सूत्रों ने बताया कि यह बैठक इस्राइल पक्ष के अनुरोध पर हुई और दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी।

बैठक के बाद जयशंकर ने ट्वीट किया, ‘‘ इस्राइल के विदेश मंत्री इस्राइल कात्ज के साथ बैठक कर खुशी हुई। क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का लाभप्रद आदान प्रदान हुआ तथा द्विपक्षीय सहयोग पर सार्थक बातचीत हुई।’’

भूमध्यसागरीय वार्ता इटली के विदेश एवं अंतरराष्ट्रीय सहयोग मंत्रालय और आईएसपीआई (इटैलियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंटरनेशनल पोलिटकल स्टडीज) की वार्षिक उच्च स्तरीय पहल है। इसका लक्ष्य इस क्षेत्र के प्रति पारंपरिक दृष्टिकोण पर पुनर्विचार करना, वर्तमान चुनौतियों का विश्लेषण एवं नये विचारों पर गौर करना , नया सकारात्मक एजेंडा तैयार करना आदि है। यह तीन दिवसीय सम्मेलन पांच दिसंबर को रोम में शुरू हुआ था।

Web Title: Jaishankar called on the Foreign Minister of Israel on the occasion of the Mediterranean Dialogue

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे