लाइव न्यूज़ :

कश्मीर में तीन साल पहले हुआ था जैश-ए-मुहम्मद के खात्मे का दावा, फिर लाया आतंकवाद में नया मोड़

By सुरेश डुग्गर | Updated: February 17, 2019 06:12 IST

हर बार आतंकवाद में नया मोड़ लाया है जैश-ए-मुहम्मद ने। तीन साल पहले हुआ था पूरी तरह खात्मे का दावा

Open in App

जम्मू, 16 फरवरीः कश्मीर में तीन साल पहले सेना की ओर से किए गए उस दावे की सत्यता आज भी शक के घेरे में है जिसमें कहा गया था कि कश्मीर से जैश-ए-मुहम्मद का सफाया पूरी तरह से कर दिया गया है। पर पुलवामा, नगरोटा और पठानकोट एयरबेस पर हुए हमलों ने दावों को झूठला दिया है और इन हमलों से यह भी सच्चाई सामने आई है कि जैश-ए-मुहम्मद ने हर बार कश्मीर के आतंकवाद में नया मोड़ लाया है। चाहे इसमें मानव बमों के हमले हों, फिदायीनों के हमले हों और फौलादी स्टील की गोलियों का इस्तेमाल हो।

जानकारी के लिए 14 फरवरी को पुलवामा के लेथिपोरा में जैश-ए-मुहम्मद द्वारा किए गए आज तक के सबसे भीषण और घातक मानव बम हमले के ठीक तीन साल पहले 14 फरवरी 2016 को सेना ने यह दावा किया था कि कश्मीर घाटी से जैश-ए-मुहम्मद का पूरी तरह से सफाया हो गया है। तत्कालीन जीओसी ले जनरल सतीश दुआ ने कहा था कि जैश-ए-मुहम्मद के प्रमुख आदिल पठान के मारे जाने के बाद घाटी से इस आतंकी संगठन का सफाया कर दिया गया है।

पर ऐसा हुआ नहीं। जैश-ए-मुहम्मद ने उसके बाद पठानकोट एयरबेस, नगरोटा में 16वीं कोर के मुख्यालय और पिछले साल पुलवामा के लेथिपोरा में ही केरिपुब के ट्रेनिंग सेंटर पर हमला बोल कर यह दर्शाया था कि वह अभी भी कश्मीर में सक्रिय है चाहे सुरक्षा एजेंसियां उनके प्रति कोई भी दावे करती रहें।

इसे भी भूला नहीं जा सकता कि जैश-ए-मुहम्मद ने हर बार आतंकवाद को नया मोड़ दिया है। लेथिपोरा में मानव बम का हमला कर 50 से अधिक जवानों को मार देने वाले जैश-ए-मुहम्मद ही ऐसा पहला आतंकी गुट था जो पठानकोट एयरबेस तथा नगरोटा में 16वीं कोर के हेडर्क्वाटर पर हमला करने की ‘हिम्मत’ जुटा पाया था। हालांकि इन हमलों में विदेशी आतंकियों का भी साथ रहा था लेकिन मुख्य भूमिका कश्मीरियों की रही थी।

पिछले साल उसके फिदायीनों द्वारा स्टील की गोलियों का इस्तेमाल करने से सुरक्षाबलों की चिंता बढ़ी थी क्योंकि यह कश्मीर के आतंकवाद में एक नया ही मोड़ था। ऐसी ही चिंता माहौल उस समय वर्ष 2000 के अप्रैल महीने में भी बना था जब पहली बार जैश-ए-मुहम्मद ने 13 साल के कश्मीरी युवक को मानव बम के तौर पर इस्तेमाल किया था।

यह सच है कि कश्मीर में मानव बम की शुरूआत जैश-ए-मुहम्मद ने ही की थी जिसे बाद में फिदायीन के तौर पर इस्तेमाल किया जाने लगा था। कश्मीर में आतंकवाद से निपटने में जुटे सुरक्षाबल अभी मानव बमों और फिदायीनों से निपटने के तरीके खोज ही रहे थे कि जैश-ए-मुहम्मद ने 1 अक्तूबर 2001 को श्रीनगर मंे कश्मीर विधानसभा पर फिदायीन हमले के लिए विस्फोटकों से लदे ट्रक का इस्तेमाल कर आतंकवाद में फिर एक नया मोड़ ला दिया ।

कश्मीर में ही नहीं बल्कि देश में भी आतंकवाद को नया रूख देने वाले जैश-ए-मुहम्मद ने संसद पर हमला कर अपनी ताकत का प्रदर्शन किया था। उसने बुलेट प्रूफ शीटों तथा बुलेट प्रूफ बंकरों को भेद्य कर यह दर्शाया था कि उसके फिदायीन कश्मीर में आतंकवाद को नया मोड़ देने में सक्षम हैं।

टॅग्स :पुलवामा आतंकी हमलाटेरर फंडिंग
Open in App

संबंधित खबरें

भारतजम्मू-कश्मीर पुलिसः घाटी में 20 स्थानों पर छापेमारी, भारी मात्रा में आपत्तिजनक सामग्री जब्त, संदिग्धों से पूछताछ

भारतPulwama attack 6th anniversary: पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि?, पीएम मोदी और अमित शाह ने वीरों को किया याद...

भारतCIK Conducts Raids: कश्मीर में नए आतंकी समूह 'तहरीक लबैक या मुस्लिम' के भर्ती मॉड्यूल का भंडाफोड़

भारतNIA searches 26 locations in 5 states: आतंकवाद के खिलाफ पहली देशव्यापी कार्रवाई का सीमित परिणाम?

भारतIndia–Pakistan border: आतंकवाद को प्रश्रय देकर अपने पैरों पर ही कुल्हाड़ी मारता है पाक

भारत अधिक खबरें

भारतIndigo Crisis: इंडिगो की उड़ानें रद्द होने के बीच रेलवे का बड़ा फैसला, यात्रियों के लिए 37 ट्रेनों में 116 कोच जोड़े गए

भारतPutin Visit India: भारत का दौरा पूरा कर रूस लौटे पुतिन, जानें दो दिवसीय दौरे में क्या कुछ रहा खास

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक