सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस वापस लिए जाने पर जयराम रमेश ने उठाए सवाल

By मनाली रस्तोगी | Updated: August 21, 2023 11:15 IST2023-08-21T11:14:39+5:302023-08-21T11:15:30+5:30

कांग्रेस ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता सनी देओल के बंगले की ई-नीलामी संबंधी नोटिस को कथित तौर पर वापस लिए जाने को लेकर सोमवार को सवाल खड़े किए।

Jairam Ramesh raised questions on withdrawal of notice for auction of Sunny Deol's bungalow | सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस वापस लिए जाने पर जयराम रमेश ने उठाए सवाल

सनी देओल के बंगले की नीलामी का नोटिस वापस लिए जाने पर जयराम रमेश ने उठाए सवाल

Highlightsजयराम रमेश ने पूछा कि आखिर 'तकनीकी कारणों' का हवाला देने के लिए बैंक को किसने प्रेरित किया?बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सनी देओल की संपत्ति को नीलामी के लिए रखा था।यह नीलामी 25 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से की जानी थी।

नई दिल्ली: कांग्रेस ने बैंक ऑफ बड़ौदा द्वारा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और अभिनेता सनी देओल के बंगले की ई-नीलामी संबंधी नोटिस को कथित तौर पर वापस लिए जाने को लेकर सोमवार को सवाल खड़े किए। पार्टी महासचिव जयराम रमेश ने पूछा कि आखिर 'तकनीकी कारणों' का हवाला देने के लिए बैंक को किसने प्रेरित किया? 

रमेश ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखा, "कल दोपहर को देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने भाजपा सांसद सनी देओल के जुहू स्थित आवास को ई-नीलामी के लिए रखा है, क्योंकि उन्होंने बैंक को 56 करोड़ रुपये का भुगतान नहीं किया है। आज सुबह 24 घंटे से भी कम समय में देश को पता चला कि बैंक ऑफ बड़ौदा ने 'तकनीकी कारणों' से नीलामी नोटिस वापस ले लिया है।" 

उन्होंने सवाल किया, "आखिर इन 'तकनीकी कारणों' का हवाला देने के लिए किसने प्रेरित किया?" बैंक ऑफ बड़ौदा ने 56 करोड़ रुपये की वसूली के लिए सनी देओल की संपत्ति को नीलामी के लिए रखा था। यह नीलामी 25 अगस्त को ऑनलाइन माध्यम से की जानी थी। खबरों के अनुसार, सनी देओल के बंगले की ई-नीलामी के नोटिस को वापस ले लिया गया है।

(भाषा इनपुट के साथ)

Web Title: Jairam Ramesh raised questions on withdrawal of notice for auction of Sunny Deol's bungalow

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे