जयराम, अनुराग ठाकुर ने मुफ्त टीके की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

By भाषा | Updated: June 7, 2021 20:56 IST2021-06-07T20:56:23+5:302021-06-07T20:56:23+5:30

Jairam, Anurag Thakur thank PM for announcing free vaccine | जयराम, अनुराग ठाकुर ने मुफ्त टीके की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

जयराम, अनुराग ठाकुर ने मुफ्त टीके की घोषणा के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया

शिमला, सात जून हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए राज्यों को मुफ्त कोरोना वायरस टीका दिए जाने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की घोषणा को लेकर सोमवार को उन्हें धन्यवाद दिया।

उन्होंने यहां जारी अलग-अलग बयानों में कहा कि यह कदम 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के लिए टीकाकरण सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण साबित होगा।

उन्होंने देश में 80 करोड़ लोगों को मुफ्त राशन मुहैया कराने के लिए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना को नवंबर तक बढ़ाने के फैसले के लिए भी मोदी को धन्यवाद दिया।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि केंद्र सरकार 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के टीकाकरण के लिए 21 जून से राज्यों को मुफ्त कोरोना वायरस टीका वैक्सीन करेगी। इसके साथ ही उन्होंने जोर दिया कि आने वाले दिनों में देश में टीकों की आपूर्ति में खासी वृद्धि होगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jairam, Anurag Thakur thank PM for announcing free vaccine

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे