जयपुर : एटीएम से 8.29 लाख रुपए उड़ाये
By भाषा | Updated: December 18, 2020 20:09 IST2020-12-18T20:09:50+5:302020-12-18T20:09:50+5:30

जयपुर : एटीएम से 8.29 लाख रुपए उड़ाये
जयपुर, 18 दिसंबर जयपुर आयुक्तालय के हरमाड़ा थाना क्षेत्र में बीती देर रात कुछ लोगों ने एक बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश बाक्स में रखे 8.29 लाख रुपए लूट लिए।
अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त बजरंग सिंह शेखावत ने शुक्रवार को बताया कि बृहस्पतिवार देर रात अज्ञात लोग सरदारपुरा गांव स्थित बैंक के एटीएम को गैस कटर से काटकर कैश बॉक्स में रखे 8.29 लाख रुपए निकाल ले गए।
उन्होंने बताया कि वारदात के समय एटीएम पर कोई सुरक्षा गार्ड नहीं था। उन्होंने बताया कि लुटेरों ने वहां लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए।
उन्होंने बताया कि बैंक प्रबंधन की ओर से इस संबध में शुक्रवार को मामला दर्ज करवाया गया। उन्होंने बताा कि आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय लोगों से पूछताछ के जरिये लुटेरों की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।