जेल में बंद सारदा के मालिक ने कई नेताओं पर पैसे लेने का आरोप लगाया

By भाषा | Published: December 6, 2020 01:33 AM2020-12-06T01:33:21+5:302020-12-06T01:33:21+5:30

Jailed Saradha boss accuses many leaders of taking money | जेल में बंद सारदा के मालिक ने कई नेताओं पर पैसे लेने का आरोप लगाया

जेल में बंद सारदा के मालिक ने कई नेताओं पर पैसे लेने का आरोप लगाया

कोलकाता, पांच दिसंबर पश्चिम बंगाल में सारदा पोंजी घोटाले के मुख्य आरोपी सुदिप्त सेन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि प्रतिष्ठित राजनीतिक नेताओं समेत कई प्रभावशाली लोगों ने उससे पैसे लिए।

इस पत्र की प्रति पीटीआई-भाषा के पास है, जिसमें सेन ने सीबीआई और राज्य पुलिस से आग्रह किया कि वे उन सभी के खिलाफ कार्रवाई करें जिसने उससे पैसे लिए हैं।

एक दिसंबर को लिखे पत्र में सेन ने कहा " इस सूची में माकपा, भाजपा, कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस के कुछ राजनीतिक नेता शामिल हैं। मैं सीबीआई और राज्य पुलिस से उनके खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध करता हूं।"

सेन विचाराधीन कैदी है। सेन ने कहा कि उसने पहले भी सीबीआई और राज्य पुलिस को इस बाबत बताया था लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

माकपा नेता सुजान चक्रवर्ती ने सेन के आरोपों को खारिज किया है। वहीं, कांग्रेस ने कहा कि पार्टी को बदनाम करने के लिए ''घटिया राजनीति'' की जा रही है।

भाजपा के राज्य नेतृत्व ने भी कहा कि पूरे मामले में गंदी राजनीति हो रही है और सीबीआई सच सामने लाएगी। हालांकि, तृणमूल कांग्रेस ने टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jailed Saradha boss accuses many leaders of taking money

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे