जहांगीरपुरी हिंसा: ऐसी कार्रवाई करो मिसाल बन जाए, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश

By सतीश कुमार सिंह | Updated: April 18, 2022 22:38 IST2022-04-18T22:37:22+5:302022-04-18T22:38:52+5:30

Jahangirpuri Violence: दिल्ली पुलिस की 14 टीमें जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच कर रही हैं। इस घटना के सिलसिले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

Jahangirpuri Violence home minister Amit Shah asks Delhi Police Commissioner ensure strict action  | जहांगीरपुरी हिंसा: ऐसी कार्रवाई करो मिसाल बन जाए, गृह मंत्री अमित शाह ने दिल्ली पुलिस को दिए निर्देश

कुल 80 आंसू गैस दल और पानी की बौछार करने वाले दलों को तैनात किया गया है।

Highlightsआठ पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए थे।हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है।चौबीस घंटे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं।

नई दिल्लीः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना से जहांगीरपुरी हिंसा पर सख्त कार्रवाई करने को कहा है। पुलिस ने गहन जांच के लिए टीमों का गठन किया है। शाह ने कहा कि ऐसी कार्रवाई करो कि मिसाल बन जाए। 

दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में 16 अप्रैल की घटना पर दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा उन्हें एक रिपोर्ट पेश किए जाने के बाद अमित शाह ने अस्थाना से बात की। घटना के बाद से शाह और अस्थाना के बीच यह दूसरी टेलीफोन पर बातचीत है। गृह मंत्री ने शनिवार को अस्थाना और विशेष पुलिस आयुक्त (कानून व्यवस्था) दीपेंद्र पाठक से घटना पर बात की थी।

कानून-व्यवस्था बनाए रखने को कहा था। शाह ने एक धार्मिक जुलूस के दौरान दो समुदायों के सदस्यों के बीच पथराव के तुरंत बाद स्थिति का जायजा लिया। जहांगीरपुरी पुलिस स्टेशन में एक पुलिस अधिकारी द्वारा दर्ज की गई शिकायत पर दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि हनुमान जयंती को चिह्नित करने के लिए एक "शांतिपूर्ण" शोभा यात्रा जुलूस था और एक बहस के बाद पथराव हुआ था।

अस्थाना ने पहले दिन में कहा था कि पुलिस की 14 टीमें जहांगीरपुरी हिंसा मामले की जांच कर रही हैं। इस घटना के सिलसिले में अब तक 22 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और दो किशोरों को हिरासत में लिया गया है, जिसमें आठ पुलिस कर्मियों और एक नागरिक सहित नौ लोग घायल हो गए थे।

उत्तर पश्चिमी दिल्ली के हिंसाग्रस्त जहांगीरपुरी इलाके में बड़ी संख्या में सुरक्षा बल के जवानों को तैनात किया गया है, इनमें दंगा रोधी बल के जवान भी शामिल हैं। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि चौबीस घंटे क्षेत्र में 500 से अधिक पुलिसकर्मी और अतिरिक्त बलों की छह कंपनियां तैनात हैं।

अधिकारी ने बताया कि कुल 80 आंसू गैस दल और पानी की बौछार करने वाले दलों को तैनात किया गया है। संवेदनशील इलाकों में छतों की निगरानी के लिए ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है। किसी भी अप्रिय स्थिति से बचने के लिए सभी वरिष्ठ अधिकारियों को घटनास्थल पर मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं।

दिल्ली पुलिस आयुक्त राकेश अस्थाना ने कहा, ‘‘हमने न सिर्फ जहांगीरपुरी में, बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी पर्याप्त बल तैनात किया है। हम निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करेंगे और हालात की निगरानी यह सुनिश्चित करने के लिए कर रहे हैं कि भविष्य में कोई अप्रिय घटना न हो।’’

क्षेत्र में तैनाती के बारे में पूछे जाने पर अस्थाना ने कहा कि जब तक स्थिति सामान्य नहीं हो जाती , जहांगीरपुरी सहित संवेदनशील इलाकों में यह कवायद जारी रहेगी। इस दौरान सड़क पर कुछ स्थानीय लोग ही कभी-कभार दिखाई दे रहे हैं। पूरे क्षेत्र में अवरोधक लगाए गए हैं और पुलिस लोगों से अन्य मार्गों से जाने के लिए कह रही है।

पुलिस ने अवरोधकों के निकट ही टेंट भी लगाए हैं। एक मस्जिद से 200 मीटर की दूरी पर स्थित जी ब्लॉक में कुछ दुकानें खुली दिखाई दीं। गौरतलब है कि शनिवार को जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती पर निकाली गयी शोभायात्रा के दौरान दो समुदायों के लोगों के बीच झड़प हो गई थी जिसमें एक स्थानीय व्यक्ति और आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

Web Title: Jahangirpuri Violence home minister Amit Shah asks Delhi Police Commissioner ensure strict action 

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे