लाइव न्यूज़ :

जहांगीरपुरी हिंसा: बुलडोजर विवाद के बाद गृह मंत्री अमित शाह से मिले दिल्ली बीजेपी के नेता

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: April 20, 2022 20:05 IST

जहांगीरपुरी बुलडोर विवाद के बाद दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने लगभग एक घंटे तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंत्रणा की। इस बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी, विधायक राम बीर बिधूड़ी और नेता मनिंदर सिंह सिरसा शामिल थे।

Open in App
ठळक मुद्देदिल्ली में मचे बुलडोर घमासान के बीच प्रदेश भाजपा के नेताओं ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की गृह मंत्री शाह के साथ हुई बैठक में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अलाावा अन्य नेता भी थेआदेश गुप्ता ने जहांगीरपुरी हिंसा के बाद नगर निगम को चिट्ठी लिखकर बुलडोजर चलाने की मांग की थी

दिल्ली: देश राजधानी दिल्ली में बुलडोर सियायत ने घमासान मचा रखा है। हिंसा प्रभावित जहांगीरपुरी में कथित अतिक्रमण को गिराने का हथियार बना बुलडोजर अब केंद्र सरकार की आलोचना का बड़ा मुद्दा बनता जा रहा है।

एमसीडी द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश से रोकी गई बुलडोजर की कार्रवाई के कुछ घंटों बाद आदेश गुप्ता की अगुवाई में दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेताओं ने रायसीना हिल जाकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उनके दफ्तर में मुलाकात की।

अंग्रेजी समाचार चैनल एनडीटीवी के मुताबिक राज्य बीजेपी के नेताओं ने लगभग एक घंटे तक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ मंत्रणा की। इस बैठक में दिल्ली भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता के अलावा सांसद रमेश बिधूड़ी, विधायक राम बीर बिधूड़ी और नेता मनिंदर सिंह सिरसा शामिल थे।

बैठक के बाद नेताओं ने गृह मंत्री के साथ हुई चर्चा के बारे में कोई भी टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, लेकिन मनिंदर सिंह सिरसा ने पत्रकारों से बात करते हुए बस इतना कहा कि यह एक नियमित बैठक थी और गृह मंत्री के साथ दिल्ली के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई।

मालूम हो कि दिल्ली बीजेपी प्रमुख आदेश गुप्ता ने ही जहांगीरपुरी हिंसा के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह को एक पत्र लिखा था, जिसमें गुप्ता ने तनाव वाले इलाके में नगर निगम द्वारा अतिक्रमण विरोधी अभियान चलाने की मांग की थी।

दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने अपने पत्र में नगर निगम से मांग की थी कि वो "दंगाइयों" के अवैध निर्माण की पहचान करके उन्हें गिराने का काम करे। बताया जा रहा है कि आदेश गुप्ता के इस पत्र के बाद उत्तरी दिल्ली नगर निगम के मेयर राजा इकबाल सिंह इस दिशा में सक्रिय हुए और निगम के अतिक्रमण दस्ते के आदेश दिया कि वो जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण की पहचना करके उन्हें तोड़ने का काम करे।

जिसके बाद नगर निगम का दस्ता करीब 1500 पुलिसकर्मियों, जिसमें दिल्ली पुलिस के अलावा केंद्रीय रिजर्व पुलिस के जवान शामिल थे। बुलडोजर लेकर जहांगीरपुरी में पहुंचे और अवैध अतिक्रमण के नाम पर तोड़फोड़ शुरू कर दी।

करीब एक घंटे तर नगर निगम के दस्ते ने तोड़फोड़ की कार्रवाई की लेकिन तब तक सुप्रीम कोर्ट के निगम की कार्रवाई पर रोक लगा दी और मामले की कल सुनवाई का आदेश दे दिया।

सुप्रीम कोर्ट में चीफ जस्टिस एनवी रमना की बेंच ने मामले में "तत्काल सुनवाई" के लिए सहमति व्यक्त ककते हुए जहांगीरपुरी अतिक्रमण की कार्रवाई को रोकने का आदेश दिया। लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी नगर निगम ने आदेश की कॉपी न मिलने का हवाला देते हुए बुलडोजर से तोड़फोड़ जारी रखी।

नगर निगम के अतिक्रमण दस्ते ने सुप्रीम कोर्ट के आदेश की कॉपी मिलने तक एक मस्जिद की एक दीवार और गेट के अलावा, लगभग बीस व्यापारिक प्रतिष्ठानों को तोड़ दिया था। 

टॅग्स :अमित शाहजहांगीरपुरी सांप्रदायिक हिंसासुप्रीम कोर्टAdesh Gupta
Open in App

संबंधित खबरें

भारत'अमित शाह ने बंगाल में राष्ट्रपति शासन का आधार तैयार करने के लिए SIR का इस्तेमाल किया', ममता बनर्जी ने लगाया आरोप

भारतSupreme Court: बांग्लादेश से गर्भवती महिला और उसके बच्चे को भारत आने की अनुमति, कोर्ट ने मानवीय आधार पर लिया फैसला

भारतनूरा कुश्ती या भड़ास निकालने का सही समय, महायुति में मारामारी

भारतआपको बता दूं, मैं यहां सबसे छोटे... सबसे गरीब पक्षकार के लिए हूं, जरूरत पड़ी तो मध्य रात्रि तक यहां बैठूंगा, प्रधान न्यायाधीश सूर्यकांत ने कहा

स्वास्थ्यखतरनाक धुएं से कब मुक्त होगी जिंदगी?, वायु प्रदूषण से लाखों मौत

भारत अधिक खबरें

भारतशशि थरूर को व्लादिमीर पुतिन के लिए राष्ट्रपति के भोज में न्योता, राहुल गांधी और खड़गे को नहीं

भारतIndiGo Crisis: सरकार ने हाई-लेवल जांच के आदेश दिए, DGCA के FDTL ऑर्डर तुरंत प्रभाव से रोके गए

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई