पीएम मोदी पर जगदीश शेट्टर का सीधा हमला, बोले- "मोदी चार बार के सीएम, दो बार के पीएम हैं, क्या 2024 के बाद राजनीति छोड़ देंगे?"

By आशीष कुमार पाण्डेय | Updated: May 13, 2023 09:56 IST2023-05-13T09:52:07+5:302023-05-13T09:56:24+5:30

जगदीश शेट्टार ने खुलकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए सवाल किया कि क्या 4 बार के सीएम और 2 बार के पीएम मोदी 2024 के बाद राजनीति से रिटायर हो जाएंगे।

Jagdish Shettar's direct attack on PM Modi, said- "Modi is a four-time CM, two-time PM, will he leave politics after 2024?" | पीएम मोदी पर जगदीश शेट्टर का सीधा हमला, बोले- "मोदी चार बार के सीएम, दो बार के पीएम हैं, क्या 2024 के बाद राजनीति छोड़ देंगे?"

फाइल फोटो

Highlightsजगदीश शेट्टर ने खुलकर किया भाजपा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला जगदीश शेट्टर ने सवाल किया, 'क्या 2024 के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजनीति छोड़ सकते है?'जैसे मोदी 4 बार के सीएम और 2 बार के पीएम हैं, मुझे भी लोगों का समर्थन है, मैं भी राजनीति में हूं

बेंगलुरु: कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री, हुबली-धारवाड़ से छह बार के विधायक और मौजूदा चुनाव में कांग्रेस के टिकट पर भाजपा को हराने की कवायद में जुटे जगदीश शेट्टर ने मतगणना के दिन खुलकर भारतीय जनता पार्टी पर हमला किया और सीधे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर निशाना साधा।

पत्रकारों द्वारा यह पूछे जाने पर की क्या वो इस विधानसभा चुनाव के बाद राजनीति से सन्यास ले लेंगे, शेट्टर ने बेहद तल्ख रहजे में सीधे पीएम मोदी को निशाना बनाते हुए कहा। यह सवाल मुझसे पूछने की बजाय प्रधानमंत्री से पूछा जाना चाहिए कि "क्या 2024 के बाद प्रधानमंत्री मोदी राजनीति छोड़ सकते है?"

भाजपा नेता बीएस येदियुरप्पा के बाद कर्नाटक में जगदीश शेट्टर को लिंगायत समुदाय का बड़ा नेता माना जाता है। लिंगायत समुदाय आबादी के लिहाज से 17 फीसदी है और कर्नाटक के राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाने के लिए जानी जाती है। इस लिंगायत से ताल्लुक रखने वाले शेट्टर को भाजपा ने विधानसभा चुनाव में टिकट देने से इनकार कर दिया था। जिसके कारण वो चुनाव से पहले भाजपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो गये थे।

जगदीश शेट्टर ने पत्रकारों से बात करते हुए हुबली में कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब 73 वर्ष के हैं। वह चार बार गुजरात के मुख्यमंत्री रहे हैं। अब भारत के प्रधानमंत्री के पद पर दूसरा कार्यकाल पूरा कर रहे हैं। क्या वह 2024 के बाद राजनीति छोड़ देंगे?"

उन्होंने आगे कहा, "वास्तव में मेरी सद्इच्छा है कि प्रधानमंत्री मोदी जहां हैं, बने रहे। ठीक उसी तरह मैं भी राजनीति में बने रहना चाहता हूं जब पीएम मोदी राजनीति में बने रह सकते हैं, तो भला मैं क्यों नहीं रह सकता। उनकी तरह मुझे भी लोगों का अपार जनसर्थन मिल रहा है।"

वहीं जगदीश शेट्टर केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी के उन आरोपों का भी जवाब दिया, जिसमें उन्होंने कहा था कि जगदीश शेट्टर राजनीतिक तौर पर अतिमहात्वाकांक्षा के शिकार हैं। शेट्टर ने कहा, "प्रहलाद जोशी सांसद के रूप में अपने चौथे कार्यकाल का आनंद ले रहे हैं और इस समय वो केंद्र की सरकार में मंत्री हैं। क्या वो अति महत्वाकांक्षी नहीं है, क्या वो राजनीति से रिटायर हो रहे हैं?"

Web Title: Jagdish Shettar's direct attack on PM Modi, said- "Modi is a four-time CM, two-time PM, will he leave politics after 2024?"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे