Jagannath Rath Yatra Stampede: पुरी भगदड़ मामले में सीएम मोहन चरण माझी ने मांगी माफी, बोले- "सुरक्षा में चूक की होगी जांच"
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: June 29, 2025 13:27 IST2025-06-29T13:27:04+5:302025-06-29T13:27:11+5:30
Jagannath Rath Yatra Stampede: डीएम सिद्धार्थ स्वैन ने कहा, "आज सुबह 4.20 से 5.40 बजे तक 15 श्रद्धालुओं को जिला मुख्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनमें से 12 को प्रारंभिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। तीनों मृतकों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है। उसके बाद मौत का कारण स्पष्ट हो जाएगा।"

Jagannath Rath Yatra Stampede: पुरी भगदड़ मामले में सीएम मोहन चरण माझी ने मांगी माफी, बोले- "सुरक्षा में चूक की होगी जांच"
Jagannath Rath Yatra Stampede: ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने रविवार को पुरी में एक मंदिर के पास भगदड़ के लिए भगवान जगन्नाथ के भक्तों से क्षमा मांगी। इस घटना में कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि रविवार तड़के श्री गुंडिचा मंदिर के पास हुई भगदड़ में करीब 50 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। माझी ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘मैं और मेरी सरकार सभी जगन्नाथ भक्तों से क्षमा मांगते हैं। हम भगदड़ में अपनी जान गंवाई वाले श्रद्धालुओं के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हैं... महाप्रभु जगन्नाथ से प्रार्थना करते हैं कि वे उन्हें इस दुख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें।’’
उन्होंने यह भी कहा कि सुरक्षा चूक की जांच की जाएगी और दोषी पाए जाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। माझी ने कहा, ‘‘यह लापरवाही अक्षम्य है। सुरक्षा चूक की तत्काल जांच की जाएगी और मैंने निर्देश दिया है कि घटना के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू करने के लिए आवश्यक कदम उठाए जाएं।’’
#Puri#stampede: #Odisha CM Mohan Charan Majhi tweets, "Personally, my government and I seek forgiveness from all Jagannath devotees. We express our condolences...This negligence is unforgivable. An immediate investigation into the security lapses will be conducted, and I have… pic.twitter.com/4mZ11V6WKG
— Gulistan News (@GulistanNewsTV) June 29, 2025
अधिकारियों ने बताया कि घटना तड़के करीब चार बजे की है जब सैकड़ों श्रद्धालु रथ यात्रा उत्सव देखने के लिए मंदिर के पास इकट्ठा हुए। उन्होंने बताया कि घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है और छह लोगों की हालत गंभीर है।
#WATCH | Odisha | On Puri Rath Yatra stampede, DM Siddharth Swain says, "... Today, 15 devotees were shifted to the district headquarters hospital, from 4.20 am to 5.40 am. Twelve of them were discharged after preliminary treatment. The postmortem of the three deceased is… pic.twitter.com/TNB8Y2jciV
— ANI (@ANI) June 29, 2025