विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जगन मोहन रेड्डी के ऊपर चाकू से हमला, बाल-बाल बचे
By रामदीप मिश्रा | Updated: October 25, 2018 15:33 IST2018-10-25T14:49:11+5:302018-10-25T15:33:31+5:30
Jagan Mohan Reddy Attacked at Visakhapatnam Airport: विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार (25 अक्टूबर) को हमला हुआ। दरअसल, यह हमला एक अज्ञात युवक ने किया है, जिसमें उनके बाएं हाथ में मामूली चोट आई है।

Jagan Mohan Reddy Attacked at Visakhapatnam Airport
विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार (25 अक्टूबर) को हमला हुआ। दरअसल, यह हमला एक युवक ने किया है, जिसमें उनके बाएं हाथ में मामूली चोट आई है। हमले के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना की वजह से एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।
విశాఖ ఎయిర్పోర్ట్ లో ప్రతిపక్షనేత శ్రీ వైయస్ జగన్ మోహన్ రెడ్డి పై కోడిపందేలలో వాడే కత్తితో దాడి చేసిన దుండగుడు. పథకం ప్రకారం దాడి చేశారని అనుమానం. ప్రతిపక్ష నేతకు భద్రత కల్పించడంలో స్పష్టంగా కనిపిస్తోన్న ప్రభుత్వ వైఫల్యం. pic.twitter.com/IjJVs8NKkq
— YSR Congress Party (@YSRCParty) October 25, 2018
अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनिवास राव नाम के वेटर ने जगन से सेल्फी लेने का अनुरोध किया था। वह एयरपोर्ट पर ही वेटर है। उसके अनुरोध के बाद जगन मोहन ने उसे सेल्फी लेने की अनुमति दे दी। इसके बाद उसने जगन के साथ सेल्फी ली।
खबरों के मुताबिक, जिस समय वेटर जगन के साथ सेल्फी ले रहा था उसी समय उसने वाईएसआरसीपी को लेकर कहा कि अगले साल चुनाव में पार्टी 160 सीट सीट जीतने वाली है। इसके बाद वह सेल्फी लेकर वापस जाने लगा और अचानक मुड़कर उसने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें जगन के बाएं हाथ में मामूली चोट आई है। हमले के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जा रही हैं।