विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जगन मोहन रेड्डी के ऊपर चाकू से हमला, बाल-बाल बचे

By रामदीप मिश्रा | Updated: October 25, 2018 15:33 IST2018-10-25T14:49:11+5:302018-10-25T15:33:31+5:30

Jagan Mohan Reddy Attacked at Visakhapatnam Airport: विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार (25 अक्टूबर) को हमला हुआ। दरअसल, यह हमला एक अज्ञात युवक ने किया है, जिसमें उनके बाएं हाथ में मामूली चोट आई है।

Jagan Mohan Reddy attacked at Visakhapatnam airport and man detained | विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर जगन मोहन रेड्डी के ऊपर चाकू से हमला, बाल-बाल बचे

Jagan Mohan Reddy Attacked at Visakhapatnam Airport

विशाखापट्टनम एयरपोर्ट पर वाईएसआर कांग्रेस के अध्यक्ष जगन मोहन रेड्डी पर गुरुवार (25 अक्टूबर) को हमला हुआ। दरअसल, यह हमला एक युवक ने किया है, जिसमें उनके बाएं हाथ में मामूली चोट आई है। हमले के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। वहीं, इस घटना की वजह से एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं।   



अधिकारियों के मुताबिक, श्रीनिवास राव नाम के वेटर ने जगन से सेल्फी लेने का अनुरोध किया था। वह  एयरपोर्ट पर ही वेटर है। उसके अनुरोध के बाद जगन मोहन ने उसे सेल्फी लेने की अनुमति दे दी। इसके बाद उसने जगन के साथ सेल्फी ली। 

खबरों के मुताबिक, जिस समय वेटर जगन के साथ सेल्फी ले रहा था उसी समय उसने वाईएसआरसीपी को लेकर कहा कि अगले साल चुनाव में पार्टी 160 सीट सीट जीतने वाली है। इसके बाद वह सेल्फी लेकर वापस जाने लगा और अचानक मुड़कर उसने चाकू से हमला कर दिया, जिसमें जगन के बाएं हाथ में मामूली चोट आई है। हमले के तुरंत बाद उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ की जा रही हैं। 

English summary :
Jagan Mohan Reddy Attacked at Visakhapatnam Airport: YSR Congress President Jagan Mohan Reddy was attacked on Thursday (October 25th) at Visakhapatnam Airport. Actually, this attack has been done by a young man, in which he has a minor injury in his left hand.


Web Title: Jagan Mohan Reddy attacked at Visakhapatnam airport and man detained

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे