JAC Jharkhand Board Result 2018: जून के पहले सप्ताह में घोषित होंगे झारखंड बोर्ड 10वीं/12वीं के रिजल्ट, jharresults.nic.in पर करें चेक
By धीरज पाल | Updated: May 30, 2018 18:55 IST2018-05-30T18:55:12+5:302018-05-30T18:55:27+5:30
Jharkhand Board Results 2018: झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) बोर्ड के मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जून के किसी हफ्ते में जारी किया जा सकता है। हालांकि बोर्ड ने अभी तारीख स्पष्ट नहीं किया है। ताजा अपडेट और अपने रिजल्ट चेक करने के लिए छात्र ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

JAC Jharkhand Board Result 2018
रांची, 30 मई: झारखंड बोर्ड 10वीं/12वीं के छात्रों को एग्जाम के बाद अपने रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। ताजा खबरों के मुताबिक परीक्षा देने झारखंड बोर्ड के छात्रों को अब इंतजार नहीं करना पड़ेगा। झारखंड एकेडमिक काउंसिल (जेएसी) की सूत्रों की मानें तो मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट जून के पहले सप्ताह में जारी किया जा सकता है। झारखंड बोर्ड की ओर से रिजल्ट जारी करने की तारीख को लेकर अभी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। बता दें कि झारखंड बार्ड की 10वीं की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च को खत्म हुई है, जबकि 12वीं की बोर्ड परीक्षा 27 मार्च को खत्म हुई। छात्र अपने रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jharresults.nic.in या jac.jharkhand.gov.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।
पिछले साल झारखंड बोर्ड मैट्रिक की परीक्षा का रिजल्ट 30 मई को जारी किया गया। इसी के साथ 12वीं के साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के रिजल्ट भी जारी किए गए थे, जबकि 12वीं आर्ट्स के नतीजों की घोषणा 17 जून को की गई थी। इस साल 954 परीक्षा केंद्रों में जेएसी कक्षा 10 परीक्षा के लिए लगभग 4,31,734 उम्मीदवार उपस्थित हुए।
झारखंड बोर्ड मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट ऐसे चेक करें रिजल्ट
1. सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jac.nic.in , jharresults.nic.in पर जाएं।
2. फिर रिजल्ट सेक्शन पर क्लिक करें।
3. उसके बाद कक्षा 10वीं / 12वीं (JAC 10th Matric Results 2018 / JAC 12th Intermediate Results 2018) के लिंक पर क्लिक करें।
4. अब अपना रोल नम्बर और रजिस्ट्रेशन नम्बर दर्ज करें।
5. सब्मिट का बटन दबाने के बाद आपका रिजल्ट (Jharkhand Board Result 2018) पेज पर आ जाएगा।
झारखंड बोर्ड के बारे में
गौरतलब है कि बिहार से अलग होने के बाद 15 नवंबर 2000 में झारखंड अलग राज्य बना और उसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना की गई, जो 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है।