रांची, 10 जून: जिस रिजल्ट के लिए झारखंड बोर्ड की 10वीं की परीक्षा देने वाले छात्र इंतजार कर रहे थे अब वह खत्म होने जा रहा है। दरअसल, झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) कुछ ही देर में 10वीं का परीक्षा परिणाम अगले सप्ताह में घोषित कर सकती है। छात्र अपने परीक्षा परिणाम बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर लॉगइन कर आसानी से देख सकते हैं।
इस साल 1490 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुआ था एग्जाम
आपको बता दें कि झारखंड बोर्ड ने इस साल प्रदेश में 1490 परीक्षा केंद्रों बनाए थे, जिन पर कक्षा 10वीं की परीक्षा 8 मार्च से 21 मार्च तक आयोजित की गई। इस दौरान करीब 3.16 लाख छात्रों ने परीक्षा में हिस्सा लिया। वहीं, बीते वर्ष 2017 में, 10वीं का पास प्रतिशत 57.91 रहा। इधर, मीडिया रिपोर्ट में बताया जा रहा था कि बोर्ड इस साल 10वीं का रिजल्ट दस जून तक जारी करेगा।
सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में हुई परीक्षा
झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने इस साल परीक्षा कराने के लिए विशेष सतर्कता बरती है, जिसके लिए उसने रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन करवाए। साथ ही साथ एडमिट कार्ड तक ऑनलाइन ही जारी किए गए। वहीं, परीक्षा करवाने के लिए सुरक्षा के लिहास से जेएसी ने पहली बार इस साल राज्य के परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरे का प्रबंध किया, जिससे परीक्षा साफ-सुथरी हो सके।
झारखंड बोर्ड का हुआ 2003 में गठन
बिहार से अलग होने के बाद 15 नवंबर 2000 में झारखंड अलग राज्य बना और उसके बाद 26 दिसंबर 2003 को झारखंड एकेडमिक काउंसिल की स्थापना की गई, जोकि 10वीं की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित कराता है।
ऐसे देखें छात्र अपना छात्र (JAC 10th and 10th Results 2018)
1- छात्र अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले झारखंड बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jac.nic.in पर लॉगइन करें।
2- उसके बाद Jharkhand Board Class 10/Matric Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें।
3- फिर मांगी गई जानकारी और रोल नंबर को भरें। इसके बाद सब्मिट बटन पर क्लिक करें।
4- इसके बाद आपक कक्षा 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।
5- अब आप रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले सकते हैं। लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!