'आरती कीजे नरेंद्र लला की.....', जबलपुर की इस लड़की ने लिख दी प्रधानमंत्री पर आरती

By आकाश चौरसिया | Published: May 6, 2024 05:10 PM2024-05-06T17:10:33+5:302024-05-06T17:36:30+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से ऐसा प्रभावित हुई मध्य प्रदेश की एक लड़की, उसने खुद से पीएम की फोटो डिजाइन करते हुए, पूरी की पूरी आरती ही लिख दी।

Jabalpur girl wrote aarti of Prime Minister | 'आरती कीजे नरेंद्र लला की.....', जबलपुर की इस लड़की ने लिख दी प्रधानमंत्री पर आरती

फाइल फोटो

Highlightsपीएम नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित हुई लड़की ने पूरी आरती लिख दीइसके साथ ही प्रधानमंत्री की भलाई के लिए वो दिन-रात प्रार्थना भी करती हैंहालांकि, लड़की ने बताया कि परिवार के लोग मंदिर के नष्ट होने का साक्षी रहा

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कामों से प्रभावित हुई जबलपुर की लड़की ने उनपर एक पूरी आरती लिख दी। इसे लड़की ने बाकायदा आरती में प्रधानमंत्री मोदी की बड़ी तस्वीर के साथ इसे उकेरा है। प्रधानमंत्री पर आरती लिखने वाली लक्ष्मी जायसवाल पेशे से ग्राफिक डिजाइनर हैं। 

इसके साथ उन्होंने ये भी बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा किए गए काम जैसे अयोध्या में राम मंदिर का भव्य निर्माण हो या जम्मू और कश्मीर से धारा 370 बी की हटना हो, इसलिए वो रोजाना पीएम के लिए प्रार्थना करती हैं। उनके द्वारा रचित आरती देवी-देवताओं को समर्पित पारंपरिक भजनों से काफी मिलती-जुलती है, जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी गहरी भक्ति को दर्शाती है।

अपनी बातों को व्यक्त करते हुए, जयासवाल ने उल्लेख किया कि कैसे उनके परिवार ने अतीत में मंदिर को नष्ट होते देखा था, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में उन्होंने देश में नए मंदिरों का निर्माण होते देखा है। वह पीएम नरेंद्र मोदी की उत्साही प्रशंसक होने की बात स्वीकार करती हैं और सकारात्मक बदलावों का श्रेय उनके प्रयासों को देती हैं। जयसवाल खुलेआम पीएम मोदी के कट्टर समर्थक होने की बात स्वीकार करती हैं। 

पिछले साल सितंबर, 2023 में पीएम नरेंद्र मोदी को समर्पित करते हुए ग्वालियर में मंदिर भी बना था। यह मंदिर ग्वालियर के सत्यनारायण की टिकरी में स्थित है, जहां पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति को भी स्थापित किया गया है। और अब पीएम नरेंद्र मोदी की भी मूर्ति स्थापित हो गई है। इतना ही नहीं, आसपास के लोग यहां पर सुबह शाम पूजा भी करने आते हैं।

Web Title: Jabalpur girl wrote aarti of Prime Minister

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे