मप्र में जबलपुर कलेक्टर शर्मा कोरोना संक्रमित हुए

By भाषा | Updated: March 16, 2021 17:07 IST2021-03-16T17:07:15+5:302021-03-16T17:07:15+5:30

Jabalpur Collector Sharma Corona got infected in MP | मप्र में जबलपुर कलेक्टर शर्मा कोरोना संक्रमित हुए

मप्र में जबलपुर कलेक्टर शर्मा कोरोना संक्रमित हुए

जबलपुर, 16 मार्च मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के कलेक्टर कर्मवीर शर्मा कोविड-19 टीके की पहली खुराक लेने के बावजूद कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये हैं । शर्मा ने स्वयं इसकी जानकारी दी ।

शर्मा ने अपने आधिकारिक फेसबुक खाते ‘‘कलेक्टर जबलपुर’’ में बताया, ‘‘सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मामूली चूक कारण कोरोना संक्रमण हुआ और यह मेरा व्यक्तिगत अनुभव है।’’

उन्होंने कहा कि इसलिये में जबलपुर के लोगों से अपील करता हूं कि वे बिना किसी गड़बड़ी के कोरोना संक्रमण के प्रसार के लिये जारी दिशा निर्देशों का पालन करें। शर्मा ने कहा कि मास्क अनिवार्य तौर पर पहने तथा दो गज की दूरी का पालन करें और भीड़ से बचें व अपने हाथों को साफ करते रहें।

दूसरी ओर एक अधिकारी ने बताया कि शर्मा को कोरोना टीके की पहली खुराक आठ फरवरी को दी गई थी।

जबलपुर में सोमवार को 59 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि अब तक जिले में कोरोना वायरस से 17,070 लोग प्रभावित हुए हैं । उन्होंने बताया कि इनमें से 252 की मौत हो गई और 16,568 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Jabalpur Collector Sharma Corona got infected in MP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे