पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन लड़की समेत दो की मौत, पांच घायल

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: January 19, 2018 09:31 AM2018-01-19T09:31:16+5:302018-01-19T12:14:31+5:30

पाकिस्तान ने चौबीस घंटे में दूसरी बार सीजफायर का उल्लंघन किया। गुरुवार को पाक की गोलीबारी से एक बीएसएफ जवान शहीद हो गया था।

J-K: Two killed, three injured in ceasefire violation by Pakistan along international border | पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन लड़की समेत दो की मौत, पांच घायल

पाक ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन लड़की समेत दो की मौत, पांच घायल

पाकिस्तान सीमा पर अपनी हरकतों से बाज आने को तैयार नहीं है। पाक की ओर से आज एक बार फिर से सीजफायर का  उल्लंघन किया गया है जिससे दो लोगों की मौत हो गयी और चार लोग घायल हो गये। मृतकों में एक लड़की भी है। 24 घंटे में यह दूसरी बार है जब पाकिस्तान की ऐसी हरकत सामने आई है। आज सुबह पाकिस्तान ने अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पर जम्मू के आरएसपुरा, अरनिया, रामगढ़ सेक्टर में गोलीबारी की। पाकिस्तान की की गई इस गोलीबारी में बीएसएफ के जवान शहीद हो गया और एक लड़की की भी मौत हो गई। वहीं, 5 लोग घायल हुए हैं।


गुरुवार को भी आरएसपुरा सेक्टर में ही गोलीबारी की थी। बीएसएफ की ओर से पाकिस्तान को कड़ा जवाब दिया जा रहा है। बीएसएफ के सूत्रों की मानें, तो पाकिस्तान की ओर से भारत की 30-40 पोस्ट पर टारगेट किया जा रहा है। पाक रेंजर्स भारतीय नागरिकों भी निशाना बना रहे हैं । एसएफ की ओर से जवाबी फायरिंग की गई, जिसमें पाकिस्तान को काफी नुकसान हुआ है।


सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी केके शर्मा ने कहा है कि पाक ने सीजफायर उल्लंघन का हमने भी करारा जवाब दिया। भारतीय जवानों ने जवाबी फायरिंग की, इस कार्रवाई में पाकिस्तान को काफी नुकसान उठाना पड़ा है। बीएसएफ कभी भी शुरूआत नहीं करती है लेकिन अगर विरोधी खेमा ऐसी नापाक करतूत को अंजाम देता है तो हम जरूर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेंगे। वहीं, इस फायरिंग के चलते आस-पास के गांव वालों को बाहर ना निकलने की हिदायत दी गई है, अरनिया तहसील के सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया।

Web Title: J-K: Two killed, three injured in ceasefire violation by Pakistan along international border

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे