बीते कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन करके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के बाद पाक सेना ने पुंछ के खड़ी करमाड़ा सेक्टर में वीरवार देर शाम संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाक ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे हैं।
वहीं, खबर के अनुसार भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की तब पाक सेना ने गोलाबारी बंद की। खबर के अनुसार कश्मीर के पुंछ जिले के चक्का के बाग का है। जहां गुरूवार देर रात पाक एक बार फिर से पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया। दूसरी ओर से भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस दौरान किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।
इसके बाद पाक सेना ने गोलाबारी को बंद कर दिया। गोलाबारी से सीमा पर किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। पाक सेना द्वारा तोड़े गए संघर्ष विराम से एक बार फिर सीमांत क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए कारनाह सेक्टर के सैयद पोरा में भारतीय अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।