J-K: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय चौकियों पर पाक सेना ने दागे मोर्टार

By ऐश्वर्य अवस्थी | Updated: August 17, 2018 02:46 IST2018-08-17T02:46:33+5:302018-08-17T02:46:33+5:30

बीते कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन करके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के बाद पाक सेना ने पुंछ के खड़ी करमाड़ा सेक्टर में वीरवार देर शाम संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है।

j k pakistan violates ceasefire in poonch indian army giving reply | J-K: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय चौकियों पर पाक सेना ने दागे मोर्टार

J-K: पुंछ में पाकिस्तान ने किया सीजफायर का उल्लंघन, भारतीय चौकियों पर पाक सेना ने दागे मोर्टार

बीते कई दिनों से सीजफायर का उल्लंघन करके पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के बाद पाक सेना ने पुंछ के खड़ी करमाड़ा सेक्टर में वीरवार देर शाम संघर्ष विराम का उल्लंघन किया है। पाक ने भारतीय चौकियों को निशाना बनाकर मोर्टार दागे हैं। 

वहीं, खबर के अनुसार भारतीय सेना के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की तब पाक सेना ने गोलाबारी बंद की। खबर के अनुसार कश्मीर के पुंछ जिले के चक्का के बाग का है। जहां गुरूवार देर रात पाक एक बार फिर से पुंछ में सीजफायर का उल्लंघन किया। दूसरी ओर से भारतीय सेना ने भी पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। इस दौरान किसी तरह के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है।



 इसके बाद पाक सेना ने गोलाबारी को बंद कर दिया। गोलाबारी से सीमा पर किसी भी प्रकार के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है। पाक सेना द्वारा तोड़े गए संघर्ष विराम से एक बार फिर सीमांत क्षेत्रों के लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं,  बुधवार को पाकिस्तानी सेना ने संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए कारनाह सेक्टर के सैयद पोरा में भारतीय अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाते हुए स्वचालित हथियारों से गोलीबारी की।
 

Web Title: j k pakistan violates ceasefire in poonch indian army giving reply

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे