J&K: द्रच और मूलू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, मजदूर की हत्या में थे शामिल

By अनिल शर्मा | Published: October 5, 2022 08:24 AM2022-10-05T08:24:09+5:302022-10-05T09:49:13+5:30

विजय कुमार ने बुधवार सुबह बताया कि मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान हनान बिन याकूब और जमशेद के रूप में की गई, जो पुलिस के अनुसार पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी जावेद डार की हालिया हत्या में शामिल थे। 

J-K Drach area Encounter security forces killed 3 Jaish-e-Mohammed terrorists | J&K: द्रच और मूलू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, मजदूर की हत्या में थे शामिल

J&K: द्रच और मूलू इलाके में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 4 आतंकी ढेर, मजदूर की हत्या में थे शामिल

Highlights कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने बताया कि मुठभेड़ में 4 स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराया गया है।मारे गए आतंकवादी पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी जावेद डार और एक मजदूर की हालिया हत्या में शामिल थे।

शोपियां: शोपियां के द्रच इलाके और मूलू में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में बुधवार सुबह प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-एक-तैयबा से जुड़े 4 स्थानीय आतंकवादियों को मार गिराय गया। इसकी जानकारी कश्मीर के ADGP विजय कुमार ने दी।

शोपियां के द्रच इलाके में बीती शाम हुई पहली मुठभेड़ में प्रतिबंधित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) से जुड़े तीन स्थानीय आतंकवादी मारे गए, जबकि दूसरी मुठभेड़ (मूलू) में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी)  से जुड़े एक और स्थानीय आतंकवादी को मार गिराया।

विजय कुमार ने बुधवार सुबह बताया कि ड्रेच मुठभेड़ में मारे गए दो आतंकवादियों की पहचान हनान बिन याकूब और जमशेद के रूप में की गई, जो पुलिस के अनुसार पुलवामा में विशेष पुलिस अधिकारी जावेद डार की हालिया हत्या में शामिल थे।

 पुलिस ने ट्वीट किया, "मारे गए आतंकवादी हनान बिन याकूब और जमशेद हाल ही में पुलवामा के पिंगलाना में 2 अक्टूबर को एसपीओ जावेद डार की और 24 सितंबर को पुलवामा में पश्चिम बंगाल के एक बाहरी मजदूर की हत्या में शामिल थे।"

द्रच इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ मंगलवार शाम को शुरू हुई। आतंकियों को देखे जाने के बाद  सुरक्षाबलों ने राज्य पुलिस के साथ मिलकर संयुक्त तलाशी अभियान चलाया जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई। सुबह तड़के आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने का भी मौका दिया गया था। बाद में तीन आतंकवादियों को मार गिराया गया। मालूम हो कि कश्मीर घाटी में सितंबर महीने में हुई 10 मुठभेड़ों में सुरक्षाबलों को 2 घुसपैठियों और 14 आतंकियों को मार गिराने में सफलता हाथ लगी है।

Web Title: J-K Drach area Encounter security forces killed 3 Jaish-e-Mohammed terrorists

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे