आईटीबीपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में कमांडेंट रैंक के अधिकारी को बर्खास्त किया

By भाषा | Updated: December 2, 2021 19:35 IST2021-12-02T19:35:57+5:302021-12-02T19:35:57+5:30

ITBP sacks commandant rank officer on corruption charges | आईटीबीपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में कमांडेंट रैंक के अधिकारी को बर्खास्त किया

आईटीबीपी ने भ्रष्टाचार के आरोप में कमांडेंट रैंक के अधिकारी को बर्खास्त किया

नयी दिल्ली, दो दिसंबर भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) के कमांडेंट रैंक के एक अधिकारी को भ्रष्टाचार के आरोप में सेवा से बर्खास्त कर उनके बकाया वेतन तथा भत्तों को जब्त कर लिया गया है।

कमांडेंट राजेश कुमार तोमर के खिलाफ आईटीबीपी बल अधिनियम 1992 के तहत ‘जनरल फोर्स कोर्ट’ (जीएफसी) में मुकदमा चलाए जाने के बाद कड़ी और दुर्लभ कार्रवाई की गई। तोमर से बुधवार के इस आदेश पर प्रतिक्रिया नहीं मिल सकी है।

आईटीबीपी के एक प्रवक्ता ने घटनाक्रम की पुष्टि की और कहा कि बल ने ''मामले में उचित कार्रवाई की और प्रतिष्ठान में भ्रष्टाचार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाता।''

सेना में कर्नल के बराबर हैसियत रखने वाले कमांडेंट तोमर 1992 में आईटीबीपी में शामिल हुए और आखिरी बार जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में बल के सेक्टर मुख्यालय में तैनात थे।

साल 1962 में स्थापित अर्धसैनिक बल आईटीबीपी में उन्होंने लगभग 30 साल तक सेवाएं दीं। उनके खिलाफ नवंबर, 2020 से इस साल 10 अगस्त तक जीएफसी में मुकदमा चला।

आदेश में कहा गया है कि तोमर को ''सेवा से बर्खास्त किया जा रहा है और 01.12.2021 से आईटीबीपीएफ बल से हटा दिया गया है, जिसके कारण उनके वेतन और भत्ते तथा अन्य सार्वजनिक धन का सभी बकाया जब्त कर लिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ITBP sacks commandant rank officer on corruption charges

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे