इतालवी चलचित्रकार वित्तोरियो स्तोरारो को इफ्फी समारोह में सम्मानित किया जाएगा

By भाषा | Published: January 15, 2021 07:59 PM2021-01-15T19:59:07+5:302021-01-15T19:59:07+5:30

Italian cinematographer Financeorio Storaro to be honored at the IFFI ceremony | इतालवी चलचित्रकार वित्तोरियो स्तोरारो को इफ्फी समारोह में सम्मानित किया जाएगा

इतालवी चलचित्रकार वित्तोरियो स्तोरारो को इफ्फी समारोह में सम्मानित किया जाएगा

पणजी, 15 जनवरी ऑस्कर पुरस्कार विजेता इतालवी चलचत्रिकार (सिनेमेटोग्राफर) वित्तोरियो स्तोरारो को गोवा में 16 से 24 जनवरी के बीच आयोजित होने वाले भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (इफ्फी) के 51वें संस्करण के दौरान 'लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड' से सम्मानित किया जाएगा।

स्तोरारो को ''द कंफॉर्मिस्ट'' (1970), ''लास्ट टैंगो इन पेरिस'' (1972), ''1900'' (1976), ''एपोकैलिप्स नाओ'' (1979), ''रेड्स'' (1981),''द लास्ट सम्राट'' (1987), ''डिक ट्रेसी'' (1990), ''कैफे सोसायटी''(2016) और ''वंडर व्हील'' (2017) में उनके काम के लिये जाना जाता है।

स्तोरारो को ''एपोकैलिप्स नाओ'' (1979), ''रेड्स'' (1981) तथा ''द लास्ट एम्पेरर'' (1987) के लिये सर्वश्रेष्ठ चलचित्रकारी के अकादमी पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Italian cinematographer Financeorio Storaro to be honored at the IFFI ceremony

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे