दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्री के नमूने की जांच रिपोर्ट आने में 2-3 दिन लगेंगे: सुधाकर

By भाषा | Updated: November 30, 2021 12:52 IST2021-11-30T12:52:16+5:302021-11-30T12:52:16+5:30

It will take 2-3 days to get the test report of the returned passenger from South Africa: Sudhakar | दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्री के नमूने की जांच रिपोर्ट आने में 2-3 दिन लगेंगे: सुधाकर

दक्षिण अफ्रीका से लौटे यात्री के नमूने की जांच रिपोर्ट आने में 2-3 दिन लगेंगे: सुधाकर

बेंगलुरु, 30 नवंबर कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर के. सुधाकर ने मंगलवार को कहा कि दक्षिण अफ्रीका से लौटे दो व्यक्तियों में से एक के नमूने पर भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) की रिपोर्ट अगले दो या तीन दिन में आने की उम्मीद है। दोनों व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित पाए गए थे और उनमें से एक में रोग के लक्षण ''डेल्टा स्वरूप से अलग'' थे।

हालांकि, उन्होंने कहा कि इस महीने की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका से यहां आए कोरोना वायरस से पीड़ित इन दो लोगों को अस्पताल में भर्ती करने की आवश्यकता नहीं थी, लेकिन एहतियात के तौर पर उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

मंत्री ने यहां संवाददाताओं से कहा, ''दो संक्रमित व्यक्तियों में से एक का नमूना कोरोना वायरस के डेल्टा स्वरूप से अलग है। इसलिए, हमने इसे आईसीएमआर को भेजा। रिपोर्ट मिलने में दो से तीन दिन और लग सकते हैं।''

ओमीक्रोन स्वरूप को लेकर बढ़ती चिंता के बीच अधिकारियों के साथ एक बैठक से पहले, सुधाकर ने कहा कि विदेश से आने वाले और कोरोना संक्रमित पाए जाने वाले लोगों के लिए वह संभावित पृथक-वास नियमों पर चर्चा करेंगे।

गौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका में कोरोना वायरस के नए स्वरूप ओमीक्रोन की पहचान की गई है, जिसे बेहद संक्रामक बताया जा रहा है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: It will take 2-3 days to get the test report of the returned passenger from South Africa: Sudhakar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे