पीएम मोदी ने कहा- मेरे भाग्य में लोगों के जीवन से अनिश्चितताओं को दूर करना लिखा था

By भाषा | Published: November 9, 2019 07:08 AM2019-11-09T07:08:23+5:302019-11-09T07:08:23+5:30

अनधिकृत कालोनियों के निवासियों और दिल्ली के भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कालोनियों के निवासी इस डर के साए में जी रहे थे कि उनके घर अधिकारियों द्वारा तोड़े जा सकते हैं।

It was written to remove uncertainties from people lives in my destiny: Narendra Modi | पीएम मोदी ने कहा- मेरे भाग्य में लोगों के जीवन से अनिश्चितताओं को दूर करना लिखा था

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। (फाइल फोटो)

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपनी सरकार के तीन तलाक को खत्म करने, अनुच्छेद 370 के प्रावधान निरस्त करने और दिल्ली की अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को मालिकाना अधिकार देने की उपलब्धियां गिनाते हुए शुक्रवार को कहा कि लोगों के जीवन की अनिश्चितता दूर करना ‘उनकी किस्मत’ में ही लिखा था।

अनधिकृत कालोनियों के निवासियों और दिल्ली के भाजपा विधायकों के प्रतिनिधिमंडल से बात करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि कालोनियों के निवासी इस डर के साए में जी रहे थे कि उनके घर अधिकारियों द्वारा तोड़े जा सकते हैं।

मोदी ने कहा, “अनधिकृत कालोनियों में अनिश्चितता का जीवन बड़ा कठिन था। कल्पना कीजिये कि आप ट्रेन में जा रहे हों और टीटीई आकर आपको सीट से उठा दे।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि इस अनिश्चितता को दूर करने के लिए उनकी सरकार संसद के शीतकालीन सत्र में कानून लाएगी जिसके द्वारा अनधिकृत कालोनियों के निवासियों को उनकी संपत्ति का मालिकाना हक दिया जाएगा।

उन्होंने अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधान निरस्त करने और तीन तलाक समाप्त करने के केंद्र सरकार के फैसले का हवाला देते हुए कहा कि उनके (मोदी) भाग्य में लिखा था कि वह लोगों के जीवन की अनिश्चितता दूर करें।

केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने कहा कि अनधिकृत कालोनियों के पंजीकरण की प्रक्रिया अगले सात-आठ दिन में शुरू होगी।

Web Title: It was written to remove uncertainties from people lives in my destiny: Narendra Modi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे