गुजरात के हीरा कारोबारी पर इनकम टैक्स विभाग का 23 ठिकानों पर छापा, 1.95 करोड़ रुपये की नकदी एवं गहने बरामद

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 25, 2021 02:14 PM2021-09-25T14:14:22+5:302021-09-25T14:23:07+5:30

IT Raids On Gujarat Diamond Firm: 22 सितंबर को गुजरात के सूरत, नवसारी, मोरबी और वांकानेर (मोरबी) और महाराष्ट्र के मुंबई में समूह के 23 परिसरों में तलाशी शुरू की गई।

IT Raids Gujarat Diamond Firm Income department raids 23 locations cash and jewelry worth Rs 1-95 crore recovered | गुजरात के हीरा कारोबारी पर इनकम टैक्स विभाग का 23 ठिकानों पर छापा, 1.95 करोड़ रुपये की नकदी एवं गहने बरामद

बरामद वस्तुओं का कोई लेखा जोखा नहीं है।

Highlights1.95 करोड़ रुपये की नकदी एवं गहने बरामद किए गए।8900 कैरेट के हीरों का भंडार भी बरामद किया जिसकी कीमत 10.98 करोड़ रुपये है।189 करोड़ रुपये की खरीद और 1040 करोड़ रुपये की बिक्री की गई।

नई दिल्लीः केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कहा कि आयकर विभाग ने गुजरात के एक प्रमुख हीरा निर्माता और निर्यातक पर छापे में करोड़ों रुपये की कर चोरी का पता लगाया है। इसमें बताया गया कि समूह के परिसर पर यह छापेमारी 22 एवं 23 सितंबर को शुरू की गई।

22 सितंबर को गुजरात के सूरत, नवसारी, मोरबी और वांकानेर (मोरबी) और महाराष्ट्र के मुंबई में समूह के 23 परिसरों में तलाशी शुरू की गई, जो टाइल निर्माण व्यवसाय में भी हैं। उन्होंने बताया कि छापेमारी की कार्रवाई अब भी चल रही है।

सीबीडीटी ने एक वक्तव्य में दावा किया, ‘‘आंकड़ों के प्रारंभिक आकलन में पता चला कि समूह ने 518 करोड़ रुपये के छोटे और पॉलिश वाले हीरों की खरीद एवं बिक्री बिना हिसाब-किताब के की।’’ वक्तव्य में कहा गया कि छापेमारी के दौरान 1.95 करोड़ रुपये की नकदी एवं गहने बरामद किए गए, 8900 कैरेट के हीरों का भंडार भी बरामद किया जिसकी कीमत 10.98 करोड़ रुपये है।

इन बरामद वस्तुओं का कोई लेखा जोखा नहीं है। इसमें बताया गया, ‘‘बड़ी संख्या में समूह के लॉकरों को भी चिह्नित किया गया है।’’ वक्तव्य के अनुसार आंकड़ों से पता चला है कि पिछले दो साल में इस कंपनी के माध्यम से 189 करोड़ रुपये की खरीद और 1040 करोड़ रुपये की बिक्री की गई।’’

Web Title: IT Raids Gujarat Diamond Firm Income department raids 23 locations cash and jewelry worth Rs 1-95 crore recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे