पश्चिम बंगाल चुनाव के शेष चरणों को एकसाथ कराना संभव नहीं : चुनाव आयोग ने टीएमसी से कहा
By भाषा | Updated: April 21, 2021 20:06 IST2021-04-21T20:06:14+5:302021-04-21T20:06:14+5:30

पश्चिम बंगाल चुनाव के शेष चरणों को एकसाथ कराना संभव नहीं : चुनाव आयोग ने टीएमसी से कहा
नयी दिल्ली, 21 अप्रैल निर्वाचन आयोग ने बुधवार को तृणमूल कांग्रेस से कहा कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के शेष चरणों को एक साथ मिलाने का उसका सुझाव लागू करने योग्य नहीं है।
तृणमूल कांग्रेस को लिखे एक पत्र में आयोग ने निर्वाचन कानून और कोरोना वायरस महामारी के परिप्रेक्ष्य में मतदाताओं की सुरक्षा के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों का जिक्र किया और राज्य में चुनाव के कार्यक्रम में बदलाव से इंकार किया।
पश्चिम बंगाल में छठे चरण का चुनाव जहां 22 अप्रैल को होना है वहीं सातवें चरण और आठवें चरण का चुनाव क्रमश: 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को होना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।