‘जिसैट-1’ के प्रक्षेपण की तैयारियों में जुटा है इसरो

By भाषा | Updated: February 26, 2021 18:08 IST2021-02-26T18:08:09+5:302021-02-26T18:08:09+5:30

ISRO is preparing for launch of 'JISAT-1' | ‘जिसैट-1’ के प्रक्षेपण की तैयारियों में जुटा है इसरो

‘जिसैट-1’ के प्रक्षेपण की तैयारियों में जुटा है इसरो

बेंगलुरु, 26 फरवरी भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) पृथ्वी पर नजर रखने वाले उपग्रह ‘जिसैट-1’ के प्रक्षेपण की तैयारियों में जुटा है। इस मिशन को ऐसे समय शुरू जाएगा जब 28 फरवरी को पीएसएलवी-सी 51 मिशन को भी अंजाम दिया जाना है।

‘जिसैट-1’ को जीएसएलवी-एफ 10 रॉकेट के माध्यम से प्रक्षेपित किया जाएगा। इस उपग्रह को पिछले साल पांच मार्च को प्रक्षेपित किया जाना था, लेकिन तकनीकी कारणों से इसे निर्धारित समय से एक दिन पहले टाल दिया गया था।

अंतरिक्ष सचिव एवं इसरो अध्यक्ष के. सिवन ने पीटीआई-भाषा से कहा कि तकनीकी मुद्दों का समाधान कर लिया गया है और प्रक्षेपण में विलंब कोविड-19 लॉकडाउन की वजह से हुआ जिसकी वजह से सामान्य कार्य प्रभावित हुआ।

इसरो के सूत्रों ने कहा कि अब यह प्रक्षेपण श्रीहरिकोटा अंतरिक्ष केंद्र से मार्च के अंत में या अप्रैल के शुरू में किया जा सकता है।

अंतरिक्ष एजेंसी के अनुसार ‘जिसैट-1’ निरंतर अंतराल पर भारतीय उपमहाद्वीप की निगरानी करता रहेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: ISRO is preparing for launch of 'JISAT-1'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे