ISIS आतंकी अबू यूसुफ की पत्नी बोली, 'मैं मना करती थी लेकिन मेरे ऊपर वो सख्ती करते थे', पिता ने कहा- इस बार माफ कर दो

By पल्लवी कुमारी | Published: August 23, 2020 02:38 PM2020-08-23T14:38:06+5:302020-08-23T14:38:06+5:30

दिल्ली पुलिस ने मध्य दिल्ली के रिज रोड इलाके से आईएसआईएस (ISIS) के एक कथित आतंकवादी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ को गिरफ्तार कर उसके पास से आईईडी विस्फोटक बरामद किए थे। यह गिरफ्तारी शुक्रवार (21 अगस्त) रात को मुठभेड़ के बाद हुई है।

ISIS terroris abu yusuf wife and father statement after Balrampur Incriminating materials recovered | ISIS आतंकी अबू यूसुफ की पत्नी बोली, 'मैं मना करती थी लेकिन मेरे ऊपर वो सख्ती करते थे', पिता ने कहा- इस बार माफ कर दो

(दिल्ली में गिरफ्तार ISIS आतंकी की पत्नी, जो यूपी बलरामपुर में रहती है) तस्वीर स्त्रोत- ANI ट्विटर हैंडल

Highlights अबू यूसुफ उत्तर प्रदेश के बलरामपुर जिले के उतरौला थाना क्षेत्र के बढ़या भैंसाही गांव का रहने वाला है। परिवार में उसकी पत्नी और चार बच्चे हैं।36 साल के आतंकवादी अबू यूसुफ के पास से 2 आईईडी बेस्ड प्रेशर कुकर बम, 1 सॉफिस्टिकेटड पिस्टल, 4 कार्टेज, 1 मोटरसाइकिल मिली जो चोरी की हो सकती है।

बलरामपुर: दिल्ली से गिरफ्तार किए गए ISIS आतंकी उत्तर प्रदेश के बलरामपुर का रहने वाला है। उत्तर प्रदेश के बलरामपुर के निवासी मोहम्मद मुस्तकीम खान उर्फ अबू यूसुफ के घर से तफ्तीश के दौरान भारी मात्रा में विस्फोटक और कथित तौर पर फिदायीन हमले के लिए तैयार किया गया जैकेट बरामद किए गए हैं। आतंकी ने खुद ही कबूला था कि उसने आत्मघाती हमले के लिए बेल्ट भी तैयार कर रखी है। पुलिस और एटीएस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। इस मामले में अबू यूसुफ की पत्नी का बयान सामने आया है।  पत्नी ने कहा कि उन्होंने इसके लिए अबू यूसुफ को मना भी किया था लेकिन उसने उसकी एक न सुनी।

अबू यूसुफ की पत्नी ने कहा है, लगभग दो साल से थोड़ा-थोड़ा कर के सामान (बारूद) लाते थे और एक खाली बक्से में रखते थे। मैं नहीं जानती कि इसकी ट्रेनिंग उन्होंने मोबाइल से ली या किसी और से और वो ये किसके लिए कर रहे थे। उनको बाबरी मस्जिद से कोई लगाव नहीं था।

पत्नी ने यह भी बताया, वो (अबू यूसुफ)  मेरे ऊपर सख्ती कर रहे थे कि किसी को मत बताना। मुझे बहुत अफसोस है। मेरे चार बच्चे हैं, मैं बच्चों को लेकर कहां जाऊंगी। इस बार उनकी गलती को माफ कर दिया जाए।

अबू यूसुफ के पिता ने जानिए क्या कहा? 

अबु युसुफ के पिता ने कहा, अबु युसुफ की रीढ़ की हड्डी खिसकी हुई है जिसका 2 साल से लखनऊ में इलाज चल रहा है। वो शुक्रवार (21 अगस्त) को लखनऊ अपने मामा के बेटे की किडनी के इलाज के लिए गया था। उसने अपनी बहन को इतलाह किया कि वो उसके घर पर रुकेगा पर वहां पहुंचा नहीं और उसका फोन बंद आने लगा।

पिता ने कहा, मैंने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में लिखवाई थी। मुझे कुछ पता नहीं था वरना उसको रोकता, घर से निकाल देता। अब तो जो भी करेगी पुलिस करेगी। मैं चाहता हूं कि एक मर्तबा उसे माफी दे दें और वो दोबारा करे तो कुछ भी कर दीजिएगा।

अबू यूसुफ के भाई ने जानिए क्या कहा? 

अबु युसुफ का भाई आकिब ने कहा, मुझे ISIS के झंडे की पहचान नहीं है पर रात को झंडा देखा। काले रंग के झंडे पर सफेद रंग से अरबी में 'अल्लाह हू अकबर ला इलाहा इल्लल्लाह मुहम्मदुन रसूलुल्लाह' लिखा था। वो सऊदी और अन्य जगहों पर रहे थे। 

कहां-कहां हमले की योजना थी आतंकी अबु युसुफ

उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बताया कि दिल्ली में गिरफ़्तार उत्तर प्रदेश के बलरामपुर निवासी आतंकवादी ने पूछताछ में पुलिस को बताया है कि उसकी अयोध्या में राम मंदिर शिलान्यास के एक महीने के भीतर आतंकी हमला करने की योजना थी। 

प्रवक्ता के मुताबिक पकड़े गए आतंकवादी ने यह भी बताया है कि संशोधित नागरिकता कानून के खिलाफ उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में पिछले साल के अंत में हुई हिंसा में उपद्रवियों से वसूली, संपत्तियों की कुर्की के नए क़ानून और राज्य में पुलिस के साथ मुठभेड़ में अल्पसंख्यक समुदाय के 47 अपराधियों के मारे जाने का बदला लेने की भी तैयारी थी।

Web Title: ISIS terroris abu yusuf wife and father statement after Balrampur Incriminating materials recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे