Video: पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक की कार का ISI वाले बाइक से कर रहे हैं पीछा, घर पर भी नजर

By पल्लवी कुमारी | Updated: June 5, 2020 07:54 IST2020-06-05T07:54:16+5:302020-06-05T07:54:16+5:30

पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अफसरों को जासूसी के आरोप में हाल ही में दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। भारत ने पाकिस्तान उच्चायोग के दो अधिकारियों को जासूसी के आरोप में “निषिद्ध व्यक्ति” घोषित किया और 24 घंटे के भीतर उन्हें देश छोड़ने का आदेश दिया है। 

ISI member chases vehicle of India's Charge d'affaires Gaurav Ahluwalia see video | Video: पाकिस्तान में भारतीय राजनयिक की कार का ISI वाले बाइक से कर रहे हैं पीछा, घर पर भी नजर

भारतीय राजनयिक की कार का पीछा करता शख्स (तस्वीर स्त्रोत- ANI)

Highlights इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया को परेशान किए जाने की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी है। मार्च महीने में 13 ऐसी घटनाओं का हवाला देते हुए भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तान की सरकार को पत्र लिखकर मामले की जांच के लिए बोला था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में तैनात शीर्ष भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI)वाले परेशान कर रहे हैं।  गौरव अहलूवालिया के कार का ISI वाले पीछा कर रहे हैं। इनता ही नहीं गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर ISI ने  लोगों की तैनाती की है। गौरव अहलूवालिया के घर के बाहर ISI ने कई लोगों की कार और बाइक से तैनाती की है। 

बताया जा रहा है कि मामला 2 जून का है। जिस दिन गौरव अहलूवालिया को डराने की कोशिश की गई। 2 जून को जब  गौरव अहलूवालिया अपने आवास से बाहर निकल रहे थे तभी वहां ISI के लोग बाइक लेकर खड़ थे और जब वह कार बैठकर जाने लगे तो उनके कार का पीछा भी किया गया। 

गौरव अहलूवालिया को पहले भी किया जा चुका है परेशान 

हालांकि ये ऐसा पहला मामला नहीं है कि जब गौरव अहलूवालिया को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा परेशान किया जा रहा है। इससे पहले भी कई बार इस्लामाबाद में भारतीय राजनयिक गौरव अहलूवालिया को परेशान किए जाने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इस्लामाबाद में स्थित भारतीय मिशन इसको लेकर चिंता भी जता चुका है। 

भारतीय राजनयिकों को पहले भी परेशान कर चुके हैं ISI वाले 

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, मार्च में भी पाकिस्तान में भारतीय उच्चायोग ने पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा अपने अधिकारियों और कर्मचारियों के लगातार उत्पीड़न के विरोध में इस्लामाबाद में विदेश मंत्रालय को एक पत्र लिखकर विरोध जताया था। 

पत्र में भारतीय उच्चायोग ने मार्च में हुए 13 ऐसे उत्पीड़न के उदाहरणों का हवाला दिया था, जिसमें पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी द्वारा भारतीय अधिकारियों और कर्मचारियों को परेशान किया गया था। पत्र में भारतीय उच्चायोग ने इन मामलों के लिए पाकिस्तान की सरकार से जांच करने को भी कहा था और लिखा था कि पाकिस्तान की सरकार ये सुनिश्चित करें कि भारतीय अधिकारियों के साथ दोबारा ऐसा ना हो। 

भारत ने हाल ही में पाकिस्तानी उच्चायोग के अफसर दो जासूसी के आरोप में पकड़ा है

हाल ही में पाकिस्तानी उच्चायोग के दो अफसरों को जासूसी के आरोप में पकड़ा गया है। भारत ने दोनों को पर्सोना-नॉन ग्रेटा घोषित किया है। मिलिट्री इंटेलिजेंस यूनिट (MIU) को इनपुट मिले थे कि पाकिस्तान उच्चायोग में काम करने वाले आबिद और ताहिर भारतीय सेना के जवानों को निशाना बनाते थे और खुद को भारतीय बताकर पहले उनसे दोस्ती करते, और फिर उन्हें अपने झांसे में फंसाने की कोशिश करते थे। ताकि देश की खुफिया जानकारी हासिल कर सके। 

आबिद हुसैन और मोहम्मद ताहिर नाम के दोनों कर्मचारियों को दिल्ली पुलिस ने उस वक्त गिरफ्तार किया जब वे रुपयों के बदले एक भारतीय नागरिक से भारतीय सुरक्षा प्रतिष्ठानों से संबंधित संवेदनशील दस्तावेज हासिल कर रहे थे।   

Web Title: ISI member chases vehicle of India's Charge d'affaires Gaurav Ahluwalia see video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे