इशुदान गढ़वी ने गुजरात एग्जिट पोल को नकारा, 100 से ज्यादा सीटें मिलने का किया दावा, कहा- भाजपा सरकार नहीं बना रही

By अनिल शर्मा | Updated: December 6, 2022 08:16 IST2022-12-06T07:58:30+5:302022-12-06T08:16:53+5:30

 इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि गुजरात में भाजपा को 129 से 151 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 16 से 30 सीट मिलने का अनुमान है। गुजरात में आम आदमी पार्टी को 9-11 सीट मिल सकती है।

Ishudan Gadhvi rejected the Gujarat exit poll claimed to get more than 100 seats | इशुदान गढ़वी ने गुजरात एग्जिट पोल को नकारा, 100 से ज्यादा सीटें मिलने का किया दावा, कहा- भाजपा सरकार नहीं बना रही

इशुदान गढ़वी ने गुजरात एग्जिट पोल को नकारा, 100 से ज्यादा सीटें मिलने का किया दावा, कहा- भाजपा सरकार नहीं बना रही

Highlightsगुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को मतदान हुआ। इससे पहले एक दिसंबर को 89 सीट पर मतदान हुआ था।8 दिसंबर को नतीजे सामने आएंगे।

अहमदाबादः गुजरात में आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार इशुदान गढ़वी ने तमाम एग्जिट पोल को नकार दिया है और राज्य में 100 से ज्यादा सीटें जीतने का दावा किया है। गढ़वी ने कहा कि एग्जिट पोल के आंकड़ें सही नहीं होते हैं। उन्होंने 2013 में हुए दिल्ली विधानसभा चुनाव की याद दिलाई और कहा कि उस वक्त के सभी सर्वेक्षणों में आम आदमी पार्टी को लेकर यही कहा गया कि जमानत भी बचा लें तो बड़ी बात होगी लेकिन 28 सीटें जीतीं।

 गौरतलब है कि कई एग्जिट पोल (चुनाव बाद सर्वेक्षण) में सोमवार को यह अनुमान जताया गया कि गुजरात में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) एक बार फिर से सरकार बना सकती है। सभी सर्वेक्षणों में गुजरात में भाजपा को स्पष्ट बहुमत मिलने की संभावना जताई गई है। और आम आदमी पार्टी को राज्य में 9 से 11 सीटें मिलने की बात कही गई है।

इशुदान गढ़वी ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए एएनआई से कहा कि एक्जिट पोल के आंकड़े सही नहीं होते क्योंकि आकलन करना बहुत मुश्किल है। उन्होंने कहा,  2013 में भी जब आप दिल्ली में लड़ रही थी तब भी सब यही कह रहे थे कि यह अपनी ज़मानत भी बचा लें तो बहुत बड़ी बात होगी लेकिन हमने 28 सीटें जीतीं।

गढ़वी ने आगे कहा, इसलिए मैं मान रहा हूं कि एक्जिट पोल से अधिक आप का नतीजा आएगा और भारतीय जनता पार्टी गुजरात में सरकार नहीं बना रही है... हमारा आकलन है कि हम 100 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।

एग्जिट पोल की बात करें तो इंडिया टुडे-एक्सिस माय इंडिया’ के एग्जिट पोल में कहा गया है कि गुजरात में भाजपा को 129 से 151 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 16 से 30 सीट मिलने का अनुमान है। गुजरात में आम आदमी पार्टी को 9-11 सीट मिल सकती है।

‘एबीपी-सी वोटर’ के सर्वेक्षण के अनुसार, गुजरात में भाजपा को 128 से 140 सीट प्राप्त हो सकती है, तो कांग्रेस को 31 से 43 सीट के साथ संतोष करना पड़ सकता है। आप को तीन से 11 सीट मिल सकती है।

‘न्यूज एक्स-जन की बात’ के एग्जिट पोल में अनुमान जताया गया है कि गुजरात में भाजपा को 117 से 140 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस के खाते में 34 से 51 सीट आ सकती है। आप को 6-13 सीट मिलने का अनुमान है।

‘रिपब्लिक टीवी-पीमार्क’ के एग्जिट पोल के मुताबिक, गुजरात में भाजपा को 128 से 148 सीट मिल सकती है, तो कांग्रेस को 30 से 42 सीट मिलने का अनुमान है। आम आदमी पार्टी को 2-10 सीट मिल सकती है।

टीवी9 गुजराती ने भाजपा को 125-130 सीट मिलने, कांग्रेस-राकांपा को 40-50 सीट मिलने तथा आप को तीन से पांच सीट मिलने का अनुमान जताया है। गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में 93 सीट के लिए सोमवार को मतदान हुआ। इससे पहले एक दिसंबर को 89 सीट पर मतदान हुआ था।

Web Title: Ishudan Gadhvi rejected the Gujarat exit poll claimed to get more than 100 seats

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे