एक दूसरे के हुए ईशा और आनंद पीरामल, शाही अंदाज में हुई शादी, इन सितारों ने की शिरकत   

By रामदीप मिश्रा | Updated: December 13, 2018 05:33 IST2018-12-12T22:29:52+5:302018-12-13T05:33:32+5:30

मिली जानकारी के मुताबिक, ईशा अंबानी के घर आनंद  पीरामल बराता लेकर पहुंच गए हैं। ईशा अंबानी के भाई आकाश और अनंत अंबानी ने दूल्हे का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया है।

Isha and Anand Parmal of each other, royal wedding ceremony, these stars attended | एक दूसरे के हुए ईशा और आनंद पीरामल, शाही अंदाज में हुई शादी, इन सितारों ने की शिरकत   

एक दूसरे के हुए ईशा और आनंद पीरामल, शाही अंदाज में हुई शादी, इन सितारों ने की शिरकत   

देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की आज (12 दिसबंर) महाराष्ट्र के टॉप रियल एस्टेट कंपनी के मालिक अजय पीरामल के इकलौते बेटे आनंद पीरामल से शादी हो गई है। इस दौरान मुकेश के घर एंटीलिया में बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और राजनीति जगत की हस्तियों के पहुंचे। 

शादी समारोह मे शामिल होने के लिए अनुष्का शर्मा, अमिताभ बच्चन, जया बच्चन, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनास, सचिन तेंदुलकर अपनी पत्नी और बेटे के साथ, मनीष मल्होत्रा, आमिर खान, किरण राव, प्रणव मुखर्जी और देश के गृहमंत्री राजनाथ सिंह सहित तमाम लोग पहुंचे हैं।

 

मेहमानों की सुरक्षा के लिए दुनिया की सबसे अव्वल मानी जाने वाली इजराइल की सेक्युरिटी एजेंसी हायर की गई थी।

मिली जानकारी के मुताबिक, ईशा अंबानी के घर आनंद पीरामल बरात लेकर पहुंचे थे। ईशा अंबानी के भाई आकाश और अनंत अंबानी ने दूल्हे का जबरदस्त तरीके से स्वागत किया था। ईशा और आनंद पीरामल शादी के बंधन में बंध गए हैं।

  

बता दें, मुकेश अंबानी का घर एंटीलिया फूलों से सजाया हुआ है। इससे पहले मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की उदयपुर में प्री वेडिंग पार्टी भी हुई थी। जिसमें देश-विदेश के कई सारे लोग शामिल हुए थे। 


आनंद की उम्र 33 वर्ष और ईशा अंबानी 27 वर्ष की हैं। दोनों की उम्र में 6 साल का अंतर है।

ईशा की प्री वेडिंग समारोह में दुनिया की सबसे फेमस पॉप स्टार बियॉन्से को उनकी टीम के 60 सदस्यों के साथ परफार्मेंस के लिए बुलाया गया था।



प्री-वेडिंग सेरेमनी के दौरान अंबानी परिवार ने 5,100 से अधिक लोगों को चार दिन लगातार दिन में तीन बार खाना भी खिलाया था।

Web Title: Isha and Anand Parmal of each other, royal wedding ceremony, these stars attended

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे