IRCTC Train Ticket Booking for Holi: होली के लिए शुरू हो गई टिकट बुकिंग, जल्दी करा लें रिजर्वेशन वरना रह जाएंगे वेटिंग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 7, 2019 02:49 PM2019-11-07T14:49:00+5:302019-11-07T14:49:00+5:30

IRCTC Train Ticket Booking for Holi festival 2020: होली के लिए आईआरसीटीसी ने एडवांस टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आपका भी होली पर यात्रा करना तय है तो पहले से करवा लें रिजर्वेशन वरना रह जाएंगे वेटिंग।

IRCTC Train Ticket Booking for Holi festival 2020: How to get confirm reservation tips and rules to know | IRCTC Train Ticket Booking for Holi: होली के लिए शुरू हो गई टिकट बुकिंग, जल्दी करा लें रिजर्वेशन वरना रह जाएंगे वेटिंग

IRCTC Train Ticket Booking for Holi: होली के लिए शुरू हो गई टिकट बुकिंग, जल्दी करा लें रिजर्वेशन वरना रह जाएंगे वेटिंग

Highlightsलंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले से बुकिंग शुरू हो जाती है।9-10 मार्च को पड़ रही होली के लिए टिकट बुक होने शुरू हो गए हैं।

त्यौहारों पर रेलवे की भीड़भाड़ से तो सभी वाकिफ हैं। कुछ लोग समझदारी दिखाते हुए पहले से रिजर्वेशन करा लेते हैं। आखिरी वक्त में यात्रा का प्लान बनाने वाले धक्के खाते हैं। इसबार होली का त्यौहार 9-10 मार्च को मनाया जाएगा। सभी लोग अपने पैतृक घरों में जाकर इस त्यौहार को मनाना चाहते हैं। इसलिए इस पर्व पर ट्रेनों में भीड़ होना तय है। लेकिन आपके लिए अच्छी खबर यह है कि होली के लिए आईआरसीटीसी ने एडवांस टिकट बुकिंग शुरू कर दी है। अगर आपका भी होली पर यात्रा करना तय है तो पहले से करवा लें रिजर्वेशन वरना रह जाएंगे वेटिंग।

लंबी दूरी की ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले बुकिंग

आईआरसीटीसी के नियमों के मुताबिक लंबी दूरी की ज्यादातर ट्रेनों के लिए 120 दिन पहले से बुकिंग शुरू हो जाती है। यात्रा के दिन को 120 दिनों में शामिल नहीं किया जाता। दिन में चलने वाली और कम दूरी की कुछ ट्रेनों की बुकिंग अवधि 30 दिन और 15 दिन भी है। विदेशी नागरिक यात्रा से 360 दिन पहले टिकट बुक करा सकते हैं। इस बार 9-10 मार्च को पड़ रही होली के लिए टिकट बुक होने शुरू हो गए हैं। कुछ ट्रेनों में तो टिकट बुक हो चुके हैं और वेटिंग दिखाने लगा है।  

कैसे बुक करें टिकट

एडवांस टिकट बुक करने के तीन रास्ते हैंः- रेलवे रिजर्वेशन काउंटर, आईआरसीटीसी की वेबसाइट और आईआरसीटीसी का मोबाइल ऐप। इन तीनों में से किसी माध्यम से आप अपना रिजर्वेशन करा सकते हैं। रिजर्वेशन काउंटर से टिकट कराने के लिए आपको एक फॉर्म भरना होगा जिसमें आपकी यात्रा का विवरण होगा। वेबसाइट और ऐप के लिए आपको लॉग-इन करना होगा यात्रा का विवरण भरना होगा।

English summary :
IRCTC has started advance booking tickets for Holi festival 2020. If you are planning to travel on Holi festival visit irctc website to book ticket.


Web Title: IRCTC Train Ticket Booking for Holi festival 2020: How to get confirm reservation tips and rules to know

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे