जाति के आधार पर भर्ती का विज्ञापन देने वाले रेलवे विक्रेता पर कार्रवाई, सोशल मीडिया पर हुई थी IRCTC की जमकर खिंचाई

By भाषा | Published: November 7, 2019 05:52 PM2019-11-07T17:52:42+5:302019-11-07T17:52:42+5:30

विज्ञापन में कहा गया था कि आवेदक ‘अग्रवाल वैश्य समुदाय’ से होना चाहिए और कम से कम 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता के साथ अच्छी पारिवारिक पृष्ठभूमि से होना चाहिए।

IRCTC: Railways Pulls Up Vendor For Jobs Ad Seeking Candidates On Caste Lines | जाति के आधार पर भर्ती का विज्ञापन देने वाले रेलवे विक्रेता पर कार्रवाई, सोशल मीडिया पर हुई थी IRCTC की जमकर खिंचाई

Demo Pic

Highlightsआईआरसीटीसी ने भर्ती के इश्तेहार में जातिगत प्राथमिकता की बात करने वाले रेलवे के एक विक्रेता पर कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर आईआरसीटीसी की काफी खिंचाई हुई।

आईआरसीटीसी ने भर्ती के इश्तेहार में जातिगत प्राथमिकता की बात करने वाले रेलवे के एक विक्रेता पर कार्रवाई की है। इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर आईआरसीटीसी की काफी खिंचाई हुई। बृंदावन फूड प्रोडक्ट्स ने अपने यहां ट्रेन कैटरिंग मैनेजर, बेस किचन मैनेजर और स्टोर मैनेजर के तीन पदों के लिए 100 पुरुष उम्मीदवारों से आवेदन मांगे थे।

विज्ञापन में कहा गया था कि आवेदक ‘अग्रवाल वैश्य समुदाय’ से होना चाहिए और कम से कम 12वीं तक की शैक्षणिक योग्यता के साथ अच्छी पारिवारिक पृष्ठभूमि से होना चाहिए। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) ने बृहस्पतिवार को कहा कि कंपनी ने आलोचनाओं के बाद विज्ञापन जारी करने वाले एचआर कर्मी को हटा दिया है।

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘‘आईआरसीटीसी ने इसे गंभीरता से लिया है और ठेकेदार को जातिगत आधार पर नोटिस निकालने से मना किया है। उनसे किसी भी जाति, धर्म या क्षेत्र के उचित लोगों की भर्ती करने के लिए कहा गया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ठेकेदार ने आईआरसीटीसी से इस बात की पुष्टि की है कि विज्ञापन के लिए जिम्मेदार एचआर मैनेजर को नौकरी से हटा दिया गया है।’’

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस इश्तेहार की काफी आलोचना की। एक शख्स ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘शर्मनाक और बेतुका। क्या अब निजी संचालक भी जाति के आधार पर नौकरी देंगे? क्या हमने अपने देश को बहुत ज्यादा नहीं बांट दिया है?’’ 

Web Title: IRCTC: Railways Pulls Up Vendor For Jobs Ad Seeking Candidates On Caste Lines

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे