IRCTC: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लांच किया नया SBI RuPay कार्ड, इस कार्ड से आपको ये 10 फायदा मिलेगा

By अनुराग आनंद | Updated: July 28, 2020 15:37 IST2020-07-28T15:34:19+5:302020-07-28T15:37:36+5:30

एसबीआई रुपे कार्ड को लांच करने के बाद रेलवे ने व अधिकारियों ने इस कार्ड से जुड़ी कई अहम जानकारी लोगों के लिए सार्वजनिक की है।

IRCTC: Railway Minister Piyush Goyal launches new SBI RuPay card, this card will give you 10 benefits | IRCTC: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लांच किया नया SBI RuPay कार्ड, इस कार्ड से आपको ये 10 फायदा मिलेगा

केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (फाइल फोटो)

Highlightsइस कार्ड से टिकट बुकिंग करने पर आपको रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। एक रिवार्ड प्वाइंट का मूल्य एक रुपये के बराबर होगा। एसी और सीसी क्लास के रेल टिकट बुक करने पर 10% वैल्यू बैक रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में मिलेंगे। 

नई दिल्ली: लॉकडाउन की वजह से रेलवे ने अपना समान्य परिचालन भले ही बंद कर रखा हो लेकिन भारतीय रेलवे ने इस दौरान ताबड़तोड़ कई बड़े फैसले लिए हैं। अब केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने मंगलवार को IRCTC-SBI RuPay Card को लांच किया है। 

इस कार्ड को लांच करने के बाद रेलवे ने व अधिकारियों ने इस कार्ड से जुड़ी कई अहम जानकारी लोगों के लिए सार्वजनिक की है। लाइव मिंट की मानें तो इस कार्ड से एसी-1, एसी-2, एसी-3, एसी और सीसी क्लास के रेल टिकट बुक करने पर 10% वैल्यू बैक रिवार्ड प्वाइंट्स के रूप में मिलेंगे। 

IRCTC-SBI-RUPAY चं स्पेशल कार्ड लॉन्च ...

जानें इस कार्ड से आपको 10 प्रमुख फायदे क्या मिल सकते हैं-

- इस कार्ड से बुकिंग करने पर आपको रिवार्ड प्वाइंट मिलेंगे। 
- एक रिवार्ड प्वाइंट का मूल्य एक रुपये के बराबर होगा। 
- रिवार्ड्स प्वाइंट का इस्तेमाल कार्ड होल्डर आईआरसीटीसी से मुफ्त में टिकट बुक करने के लिए भी आप कर सकेंगे। 
- 31 मार्च, 2021 तक इस कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको किसी तरह का ज्वाइनिंग शुल्क नहीं देना होगा।
- इस कार्ड पर आपको 350 एक्टिवेशन रिवार्ड प्वाइंट्स मिलेंगे।

IRCTC Online Ticket Booking: अकाउंट से पैसे कट गए ...
- रुपे मेडलाइफ से दवाएं मंगाने पर 20 फीसद की छूट, फिटरनिटी पर 25 फीसद की छूट होगी।
- इस कार्ड से हंगामा म्जूजिक समेत कई सुविधाओं का लाभ व ऑनलाइन खरीददारी का लाभ छूट के साथ उठा सकेंगे।
- इसके अलावा इसका इस्तेमाल कॉन्टैक्टलेस ट्रांजैक्शन में भी हो सकेगा।   
- इस कार्ड के माध्यम से पेट्रोल या डीजल भरवाने पर आपका एक फीसद फ्यूल सरचार्ज माफ रहेगा। 
- आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए टिकट बुक करने पर एक प्रतिशत तक ट्रांजेक्शन शुल्क माफ होगा। 

Web Title: IRCTC: Railway Minister Piyush Goyal launches new SBI RuPay card, this card will give you 10 benefits

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे