आईएनएक्स मीडिया धनशोधन मामले में तिहाड़ जेल में बंद कांग्रेस नेता व पूर्व वित्त मंत्री पी चिदंबरम को बुधवार (27 नवंबर) को कोर्ट से राहत नहीं मिली है। विशेष अदालत ने पी चिदंबरम की न्यायिक हिरासत 11 दिसंबर तक बढ़ा दी है। बता दें कि कांग्रेस नेता आज न्यायिक खत्म हो रही थी।
सीबीआई ने चिदंबरम को 21 अगस्त को आईएनएक्स मीडिया भ्रष्टाचार मामले में गिरफ्तार किया था। इस मामले में उन्हें सुप्रीम कोर्ट ने 22 अक्टूबर को जमानत दे दी थी। ईडी ने धन शोधन के मामले में चिदंबरम को 16 अक्टूबर को गिरफ्तार किया था।
पार्टी के वरिष्ठ नेता शशि थरूर और मनीष तिवारी ने भी सोमवार को चिदंबरम से मुलाकात की थी। राहुल और प्रियंका की चिदंबरम से मुलाकात के बाद पूर्व वित्त मंत्री के पुत्र और सांसद कार्ति ने कहा कि 99 दिन हो गए। 90 दिनों के बाद किसी को हिरासत में रखना अनुचित है। मैं आशा करता हूं कि उच्चतम न्यायालय से उन्हें न्याय मिलेगा और वह जल्द घर लौटेंगे।
कार्ति ने कहा कि प्रियंका गांधी और राहुल गांधी की मुलाकात से स्पष्ट है कि कांग्रेस पार्टी उनके साथ है। उन्होंने कहा कि हमें बेहद खुशी है कि राहुल गांधी और प्रियंका गांधी ने उनसे मुलाकात की। इससे यह संदेश जाता है कि इन हालात में कांग्रेस पार्टी पूरी तरह मेरे पिता के साथ है, जिन्हें सरकार राजनीतिक प्रतिशोध की नीयत से निशाना बना रही है।